`द साबरमती रिपोर्ट` पर आया डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी का रिएक्शन, बोले-सत्य और तथ्य पर...
Bihar News: फिल्म `द साबरमती रिपोर्ट` को पटना में बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने दिखा. फिल्म देखने के बाद उन्होंने पहली बार इस पर अपना रिएक्शन दिया. डिप्टी सीएम और बीजेपी नेता ने कहा कि `द साबरमती रिपोर्ट` सत्य और तथ्य पर आधारित है.
The Sabarmati Report: बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी सोमवार को फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' की स्पेशल स्क्रीनिंग देखने पटना के सिनेमा हॉल पहुंचे. उन्होंने इस फिल्म को देखने के बाद कहा कि इसमें सच्चाई दिखाई गई है.
फिल्म देखने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि 'द साबरमती रिपोर्ट' में पूरी सच्चाई दिखाई गई है कि किस तरह गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को फंसाने का काम किया गया. गुजरात सरकार को बदनाम करने के लिए सब खेल खेला गया.
उन्होंने सभी पात्रों को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस फिल्म से सच्चाई देश के सामने आएगी. जनता के बीच जो भ्रम फैलाने का काम किया गया था, वह बेनकाब होगा. इस कार्य में उस समय की केंद्र सरकार और कुछ मीडिया भी लगी थी.
यह भी पढ़ें:'माटी, रोटी और बेटी को बचाने के लिए भाजपा जरूरी...', हेमंत सोरेन पर असम के CM का वार
उन्होंने कहा कि कांग्रेस सिर्फ किसी तरह सत्ता चाहती है और तुष्टिकरण की राजनीति करना जानती है. अगर आज देश कमजोर है तो यह कांग्रेस की देन है. कांग्रेस ने देश को 55 सालों तक लूटने का काम किया. आज देश के लोग पिछड़े हैं और कांग्रेस ने भ्रमजाल फैलाने का काम किया है. कांग्रेस ने तुष्टिकरण कर देश के लोगों को भी लड़ाने का काम किया. यह फिल्म सत्य और तथ्य पर आधारित है और वाकई जबरदस्त है.
इनपुट: आईएएनएस
यह भी पढ़ें:डेडबॉडी की आंख को लग गई किसी की नजर, दो नर्स निलंबित, 4 डॉक्टरों की टीम करेगी जांच
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!