Earthquake: बिहार में सुबह-सुबह लगे भूकंप के झटके, पटना से मुजफ्फरपुर तक कांप उठी धरती
Bihar Earthquake: बिहार में आज (मंगलवार, 7 जनवरी) की सुबह-सुबह भूकंप के झटके महसूस हुए. सुबह-सुबह झटके लगने से लोग अचानक नींद से जग गए.
Earthquake In Bihar: बिहार में आज (मंगलवार, 7 जनवरी) की सुबह-सुबह लोग उस वक्त कांप उठे, जब उन्हें भूकंप के झटके महसूस हुए. जानकारी के मुताबिक, मंगलवार की सुबह-सुबह बिहार की राजधानी पटना से लेकर मुजफ्फरपुर तक कई जिलों में धरती हिल गई. सुबह-सुबह झटके लगने से लोग अचानक नींद से जग गए. कई जगहों पर तो लोग डर के मारे अपने घरों के बाहर भी आए. फिलहाल किसी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है.
कहा जा रहा है कि पांच सेकंड तक भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप का केंद्र नेपाल का गोकर्णेश्वर रहा. मोतिहारी और समस्तीपुर में भी भूकंप के झटके महसूस हुए हैं. कोसी-सीमांचल क्षेत्र में भी इसका असर दिखा है. सुपौल में 6 बजे के बाद अचानक तीन बार धरती डोली. लोग डरे-सहमे अपने-अपने घरों से बाहर भागे. मधुबनी में भी भुकंप महसूस किया गया है.
ये भी पढ़ें- कटिहार में आसमान से गिरा 'चमत्कारी' पत्थर, क्या है हकीकत? तस्वीरों में देखिए
भूकंप की तीव्रता 6.38 की बताई जा रही है. भूकंप का केंद्र नेपाल में गोकर्णेश्वर से 3 किलोमीटर था. पटना के लोगों ने बताया कि सुबह करीब 6:32 बजे से झटके लगने शुरू हुए. पहले हल्के झटके लगे. इसके बाद तेजी से धरती हिली. लोग घरों से बाहर निकल कर खुले में पहुंच गए.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!