IAS Sanjeev Hans: ईडी ने 18 अक्टूबर, 2024 दिन शुक्रवार को आईएएस अधिकारी संजीव हंस के पटना आवास पर छापेमारी की. ईडी ने कार्रवाई आय से अधिक संपत्ति के मामले में की है. ईडी ने आईएएस अधिकारी संजीव हंस की पटना और दिल्ली स्थित संपत्तियों पर छापेमारी की. इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने संजीव हंस से जुड़े लोगों के ठिकानों पर छापेमारी की थी. इस बार छापेमारी संजीव हंस और उनके परिवार के सदस्यों के ठिकानों पर की जा रही है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रिपोर्ट के अनुसार, ईडी पटना में दो और दिल्ली में तीन ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी और उर्जा विभाग के पूर्व सचिव संजीव हंस के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय की दबिश कम होती नहीं दिख रही है. आईएएस अधिकारी संजीव हंस बिहार ऊर्जा विभाग में मुख्य सचिव के पद पर थे.


सूत्रों ने बताया कि इस सप्ताह की शुरुआत में ईडी ने जल जीवन मिशन में कथित अनियमितताओं के सिलसिले में आईएएस अधिकारी मनीष रंजन, पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथलेश ठाकुर और उनके सहयोगियों के खिलाफ झारखंड के रांची समेत 20 ठिकानों पर छापेमारी की थी. जांच एजेंसी ने कथित तौर पर आईएएस मनीष रंजन, मिथलेश ठाकुर के भाई विनय ठाकुर, उनके निजी सचिव हरेंद्र सिंह और अन्य के रांची स्थित ठिकानों पर तलाशी ली. तलाशी अभियान में सरकारी अधिकारी, ठेकेदार और व्यवसायी भी शामिल थे.


यह भी पढ़ें:'30 हजार करोड़ से अधिक शराब का ब्लैक मार्केट', तेजस्वी ने नीतीश से पूछा 12 सवाल


छापेमारी के दौरान कई दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त किए गए. जांच झारखंड के कई जिलों में जल जीवन मिशन के कार्यान्वयन में भ्रष्टाचार और विसंगतियों की शिकायतों पर आधारित है. कई मामलों में एफआईआर दर्ज की गई है और ईडी अपनी जांच को व्यापक बनाने के लिए इन रिपोर्टों पर काम कर रही है.


यह भी पढ़ें:छत्तीसगढ़ में आदिवासियों पर लाठीचार्ज झारखंड में बना सियासी मुद्दा,CM ने BJP को घेरा


रिपोर्ट: प्रकाश कुमार सिन्हा


बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!