पटनाः बिहार में छपरा, सारण आदि जिलों में जहरीली शराब से मौतों के मामले सामने आने के बाद बिहार सरकार चौतरफा घिरी हुई है. सीएम नीतीश के बयान जो पिएगा, वो मरेगा ने भी राजनीतिक उथल-पुथल बढ़ाने का काम किया. दूसरी तरफ शराब से मरने वालों का आंकड़ा अभी जारी है. इस मामले के सामने आने के बाद प्रशासनिक व्यवस्था पर भी प्रश्नचिह्न लगा हुआ है. ऐसे में पुलिस प्रशासन और उत्पाद विभाग लगातार धर पकड़ अभियान चला रहे हैं. इस अभियान में लगातार शराब तस्करों, कारोबारियों और शराबियों की गिरफ्तारी हो रही है. किस जिले से कितने शराबी और धंधेबाज पकड़े गए, डालते हैं एक नजर-                    


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शेखपुरा में कार्रवाई
जहरीली शराब कांड के बाद शेखपुरा में ही उत्पाद विभाग ने कुल 62 पियक्कड़ों के साथ 8 शराब धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है, जबकि शराब धंधेबाज के पास से कुल 31 लीटर देशी चुलाई शराब को जब्त किया गया. उत्पाद विभाग की टीम ने इस दौरान 110 अर्धनिर्मित शराब को विनष्ट किया जबकि मौके से 13140 लीटर जावा गुड़ को भी विनष्ट किया. वहीम आरा/छपरा शराब कांड के बाद भोजपुर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से 645 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया है. इस दौरान 7 शराब कारोबारियों को गिरफ्तार किया गया है. 


सहरसा में 98 गिरफ्तार
जहरीली शराब कांड के बाद सहरसा उत्पाद विभाग की टीम ने अब तक कुल 98 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें 87 शराब पीने के आरोप में और 11 शराब कारोबारी शामिल हैं. इनमें 5 महिला शराब कारोबारी भी शामिल हैं. छपरा में हुई जहरीली शराब से मौत के बाद जहानाबाद उत्पाद विभाग की टीम ने शराब पीने और बेचने के मामले में 51 लोगो को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए लोगों में छह महिला समेत 8 शराब कारोबारी हैं जबकि 43 शराबी हैं.


सीतामढ़ी में 2500 लीटर देशी-विदेशी शराब जब्त
सीतामढ़ी-छपरा में जहरीली शराब के मौत के बाद सीतामढ़ी में 2500 लीटर देसी और विदेशी शराब जब्त किए गए. शराब मामले में अब तक कुल 190 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. छपरा में जहरीली शराब से मौत के बाद एवं बेगूसराय में भी 2 मामले सामने आने के बाद उत्पाद विभाग के द्वारा पिछले 1 सप्ताह में 171 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जिनमें से 137 शराब पीने के जुर्म में एवं 34 शराब बेचने के जुर्म में हिरासत में लिए गए हैं. पश्चिम चम्पारण में उत्पाद विभाग ने दो सौ लोगो को शराब पिने शराब बेचने के मामले में किया गिरफ्तार, 185 लोगो पर लगाया गया जुर्माना, 15 को जेल भेजा गया है.