पटनाः CM Jitan Ram Manjhi: बिहार की सियासत में लगातार हलचल मची हुई है. अगला सीएम कौन? वाले सवाल को लेकर चर्चा जारी है. उपेंद्र कुशवाहा के बयान 'महागठबंधन डील'से शुरू हुई ये चर्चा 'तेजस्वी सीएम क्यों नहीं बन सकते' तक पहुंच गई है. इसे लेकर विरोध और समर्थन दोनों की मिलीजुली प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. इस बीच अपनी बेबाक राय रखने के लिए पहचाने जाने वाले पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने भी इस मुद्दे पर अपनी राय रखी है. पूर्व  सीएम ने कहा कि 'तेजस्वी यादव अगर सीएम बनेंगे तो उन्हें हमारा समर्थन रहेगा.'


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये कहा पूर्व सीएम ने
जानकारी के मुताबिक, पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने बुधवार को अपने आवास पर कई मुद्दों पर बात की. मीडिया बातचीत में उन्होंने कहा कि 'नीतीश कुमार खुद बोल चुके हैं कि 2025 में तेजस्वी यादव के नेतृत्व में महागठबंधन चुनाव लड़ेगा. महागठबंधन के नेता तो नीतीश कुमार हैं. ललन सिंह तो नीतीश कुमार के बनाए हुए जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं. उन्होंने कहा कि 'तेजस्वी यादव ने अगर कहा है कि अभी सीएम बनने के लिए कोई जल्दी नहीं है तो यह उनका बड़प्पन है.' असल में ललन सिंह ने हाल ही में तेजस्वी यादव को लेकर बयान दिया था. यह बयान सीएम नीतीश के पहले दिए बयान से अलग था.' इसी बात पर बिहार की राजनीति में हलचल मच गई थी. 


बेटे के लिए कही ये बात
जीतन राम मांझी ने कहा कि 'तेजस्वी यादव के हम बड़े समर्थक रहे हैं. हम नीतीश कुमार के साथ हैं. तेजस्वी यादव अगर सीएम बनते हैं तो हमारा समर्थन रहेगा. उन्होंने तेजस्वी यादव को एक मैच्योर राजनीतिज्ञ बताया है. नीतीश कुमार अपने वचन पर टिके रहेंगे, यह मेरा विश्वास है. वहीं, बेटे संतोष कुमार सुमन को सीएम बनने को लेकर दिए गए बयान उन्होंने कहा कि संतोष कुमार सुमन में सीएम बनने की सारी योग्यता हैं लेकिन यहां तो पहले से ही तय है. नीतीश कुमार ने कहा है कि अगला सीएम तेजस्वी यादव होंगे और हम नीतीश कुमार के साथ हैं.'