देश के पिछड़ेपन के लिए गांधी परिवार तो बिहार के पिछड़ेपन के लिए लालू परिवार दोषी, सम्राट चौधरी ने किया बड़ा हमला
सम्राट चौधरी का कहना है कि गांधी परिवार ने देश को और लालू परिवार ने बिहार को बहुत पीछे कर दिया. सम्राट चौधरी ने यह भी कहा कि गांधी परिवार ने समय से देश में मंडल कमीशन को लागू नहीं होने दिया था.
बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी (Samrat Choudhary) ने एक बार फिर गांधी परिवार (Gandhi Family) और लालू परिवार (Lalu Family) पर हमला बोला है. सम्राट चौधरी ने कहा है कि देश को पिछड़ा करने में गांधी परिवार तो बिहार को पिछड़ा करने में लालू परिवार दोषी है. सम्राट चौधरी पटना के बिहटा में मीडिया से बात कर रहे थे. मुंबई के धारावी में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के दिए बयान पर सम्राट चौधरी ने कहा कि वे मानसिक रूप से बीमार हो चुके हैं. पिछले तीन बार से चुनाव हारते आ रहे हैं, जिसके कारण इस तरह का बयान दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि जिस तरह से देश को पिछड़ा करने में गांधी परिवार दोषी है, वैसे ही बिहार को पिछड़ा करने में लालू परिवार दोषी है.
READ ALSO: ...नही तो मै मानूंगा कि सरकार मुझे और मेरे परिवार को खत्म करना चाहती है: पप्पू यादव
सम्राट चौधरी ने कहा कि राहुल गांधी को याद भी नहीं कि उनके पिताजी ने किस तरह से देश में मंडल कमीशन का विरोध किया था. यहा तक उनके परदादा, दादी मां ने भी इसका विरोध किया था. वह कितने लोगों से माफ़ी मांगेंगे. इस लोकतांत्रिक देश में यदि हम दुनिया के मानक पर खड़े नहीं हैं तो गांधी परिवार ही इसका दोषी है.
सम्राट चौधरी ने कहा, 1990 में भाजपा के समर्थन वाली सरकार में मंडल कमीशन पास हुआ, लेकिन उनके पिताजी राजीव गांधी ने लगातार इसका विरोध करते रहे. अगर इनके पिताजी, दादी मां ने मंडल कमीशन को पास किया होता तो आज भारत सरकार में सेक्रेटरी में ओबीसी से होता, लेकिन ये लोग कभी ऐसा होने देना नहीं चाहते थे. ये सभी लोग आरक्षण विरोधी थे.
READ ALSO: डेडबॉडी की आंख को लग गई किसी की नजर, दो नर्स निलंबित, 4 डॉक्टरों की टीम करेगी जांच
मणिपुर की घटना पर सम्राट चौधरी ने कहा कि देश के गृह मंत्री अमित शाह ने अपने सारे कार्यक्रम को रद्द कर दिया है और वे मणिपुर के हालात पर गहरी नजर बनाए हुए हैं.