Gold Prices: आजादी के बाद से अबतक 665 गुना बढ़ गए सोना के दाम, जानिए उस समय क्या था Gold का रेट?
आजादी के समय हमारे देश में एक सुई तक नहीं बनती थी, लेकिन आज हम लड़ाकू विमान तक बना रहे हैं. आज टेक्नोलॉजी में हमारा कोई तोड़ नहीं है. आज भारत का डंका पूरे विश्व में बज रहा है. हम पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुके हैं.
Gold Price Since Independence: इस 15 अगस्त को देश 77वां स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहा है. आजादी के 76 साल के इस सफर में देश ने काफी विकास किया है. आजादी के समय हमारे देश में एक सुई तक नहीं बनती थी, लेकिन आज हम लड़ाकू विमान तक बना रहे हैं. आज टेक्नोलॉजी में हमारा कोई तोड़ नहीं है. आज भारत का डंका पूरे विश्व में बज रहा है. हम पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुके हैं. रूस और अमेरिका जैसे महाशक्तिशाली देश अंतरिक्ष में अपनी सैटेलाइट भेजने में हमारी मदद लेते हैं. वैश्विक मुद्दों पर भारत की राय बड़ी अहम होती है और उसे पूरा विश्व बड़े गौर से सुनता है. हालांकि, विकास की इस दौड़ में हमारे देश में महंगाई भी बहुत बढ़ी है.
आजादी के वक्त जो चीजें कौड़ियों के भाव बिकती हैं, उन्हें खरीदने में अब हमें अच्छी-खासी रकम देनी पड़ती है. क्या आपको पता है कि आजादी के बाद से देश में सोना कितना महंगा हुआ है? सोना में जबरदस्त गिरावट के बाद भी आज देश में सोना करीब 60 हजार रुपये 10 ग्राम की कीमत बिक रहा है. वहीं आजादी के समय देश में सोने की कीमत काफी कम थीं. इंडियन पोस्ट गोल्ड कॉइन सर्विसेज के अनुसार, 1942 में भारत में सोने की कीमत 44 रुपये प्रति 10 ग्राम थी. हालांकि, आजादी के समय साल यानी 1947 में सोने का भाव बढ़कर 88.62 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया था.
ये भी पढ़ें- Independence Day 2023: 18 साल तक इस दिन मनाया जाता था स्वतंत्रता दिवस, जानें कैसे 15 अगस्त तय हुई तारीख
665 गुना बढ़ गए सोना के दाम
रिपोर्ट के अनुसार, आजादी के बाद सोने के भाव में सबसे बड़ी गिरावट साल 1964 में आई थी. उस वक्त सोने का भाव 63.25 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया था. इसके बाद सोने की कीमत बड़ी तेजी से बढ़ी. 1975 में यह 540 रुपये प्रति 10 ग्राम और 1980 में 1,333 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया था. 1990 में सोना बढ़कर 3,200 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गया था. साल 2000 में सोने का भाव बढ़कर 4,400 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया था. 2005 से 2010 के बीच सोने के दाम में जबरदस्त इजाफा हुआ. 2005 में सोने की कीमत 7000 रुपये प्रति 10 ग्राम थी. यह 2010 में बढ़कर 18,500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर जा पहुंची.
ये भी पढ़ें- 15 अगस्त को लालकिले से राष्ट्र को संबोधित करेंगे PM मोदी, यहां देखें लाइव कार्यक्रम
क्यों बढ़ता है सोना का भाव?
अगर आपने आजादी के समय 10 हजार रुपये का भी सोना लिया होता, तो आज आपका इन्वेस्टमेंट 66,47,500 रुपये का हो जाता. आजादी के समय सोने का भाव 88.62 रुपये प्रति 10 पर था. वहीं, इस समय एमसीएक्स एक्सचेंज पर सोने का भाव 59,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के करीब ट्रेड करता दिखा है. सोना सेफ हैवन एसेट माना जाता है. जब भी वैश्विक अर्थव्यवस्था में अस्थिरता या अनिश्चितता आती है और शेयर बाजार गिरने लगते हैं, तो निवेशक सोने का रुख करते हैं. इस कारण सोना का भाव बढ़ जाता है.