Gold Price Today: दुनिया में इस समय मार्केट में काफी ज्यादा उतारचढ़ाव आ रहे हैं, जिसका असर कमोडिटी मार्केट में भी देखने को मिल रहा है. इसी वजह से सोने और चांदी की कीमतों में जोरदार उछाल हुआ है. बिहार में भी सोने के भाव में उछाल आया है. बिहार में 22 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत में 250 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. जबकि 24 कैरेट सोने की कीमत में 270 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. पटना में 22 कैरेट के 10 ग्राम सोना 53,850 रुपये और 24 कैरेट के 10 ग्राम सोना 58,740 में बिक रहा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि 24 कैरेट के सोने को सबसे शुद्ध माना जाता है. लेकिन ये बहुत ज्यादा मुलायम होता है, जिस वजह से इस सोने से जेवर नहीं बनाए जाते हैं. जेवर या आभूषण बनाने में 22 कैरेट गोल्ड का इस्तेमाल किया जाता है. 


किस कैरेट का सोना कितना होता है शुद्ध


24 कैरेट का सोना  99.9 फीसदी.
23 कैरेट का सोना  95.8 फीसदी. 
22 कैरेट का सोना  91.6 फीसदी.
21 कैरेट का सोना  87.5 फीसदी.
18 कैरेट का सोना  75 फीसदी.
17 कैरेट का सोना  70.8 फीसदी. 
14 कैरेट का सोना  58.5 फीसदी.
9 कैरेट का सोना 37.5 फीसदी.


इंटरनेशनल मार्केट में भी गोल्ड के रेट्स में आया था उछाल 


शुक्रवार को अंतर्राष्ट्रीय बाजार में भी सोने और चांदी की कीमतों में में उछाल आया है. कॉमैक्स पर गोल्ड 1932 डॉलर प्रति ऑन्स और चांदी 22.04 डॉलर प्रति ऑन्स हैं. 


घर बैठे पता करें सोने और चांदी के रेट


अगर आपको सोने चांदी के इन रेट्स को घर बैठे पता लगाना है तो आपको सिर्फ एक SMS करना होगा. इसके लिए आपको सिर्फ 8955664433 इस नंबर पर मिस्ड कॉल देना है और आपके फोन पर मैसेज आ जाएगा, जिसमें आप लेटेस्ट रेट्स चेक कर सकते हैं. इसके अलावा सोने की शुद्धता जांचने के लिए भी आपके पास एक एप है. ‘BIS Care app’ पर जाकर आप सोने की शुद्धता की जांच कर सकते हैं.