Ministry of Defence Recruitment 2021: बिहार-झारखंड के युवाओं के पास रक्षा मंत्रालय में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है. दरअसल, मंत्रालय ने ASC सेंटर नॉर्थ के तहत सिविल मोटर ड्राइवर, क्लीनर, कुक, सिविलियन कैटरिंग इंस्ट्रक्टर और ASC साउथ सेंटर के तहत एमटीएस और लेबर के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार विज्ञापन जारी होने के 21 दिन के अंदर ऑफलाइन मोड के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अन्य महत्वपूर्ण जानकारी-
रिक्त विवरण:


  • सिविल मोटर ड्राइवर के लिए - 115 पद

  • क्लीनर के लिए- 67 पद

  • कुक के लिए- 15 पद

  • सिविलियन कैटरिंग इंस्ट्रक्टर के लिए- 3 पद

  • लेबर के  लिए- 194 पद

  • एमटीएस के लिए- 7 पद 

  • कुल पद- 400 


वेतन:


  • सिविल मोटर ड्राइवर, कुक और सिविलियन कैटरिंग इंस्ट्रक्टर- 19,900 रुपए महीने

  • क्लीनर, लेबर और एमटीएस- 18,000 रुपए महीने


ये भी पढ़ें- बिहार-झारखंड के छात्रों के लिए बड़ी खबर, DU में स्नातक पाठ्यक्रम में हुआ ये बड़ा बदलाव


आयु सीमा:


  • सिविल कैटरिंग इंस्ट्रक्टर, क्लीनर, कुक, लेबर और एमटीएस पद पर भर्ती के लिए उम्मीदवार की आयु 18 साल से 25 साल के बीच होनी चाहिए.

  • सिविल मोटर ड्राइवर पद पर भर्ती के लिए उम्मीदवार की आयु 18 साल से 27 साल के बीच होनी चाहिए.


योग्यता:


  • इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार कक्षा 10वीं पास होना चाहिए.

  • भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन स्किल / फिजिकल / प्रैक्टिकल टेस्ट और लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. 


ऐसे करें आवेदन:
इच्छुक उम्मीदवारों को सभी आवश्यक दस्तावेजों सहित अपना आवेदन The Presiding Officer, Civilian Direct Recruitment Board, CHQ, ASC Centre (South) – 2ATC, Agram Post, Bangalore – 560007 पर भेजना होगा. जबकि, अन्य पदों के लिए The Presiding Officer, Civilian Direct Recruitment Board, CHQ, ASC Centre (North) – 1ATC, Agram Post, Bangalore – 560007 पर 17 सितंबर तक भेजना होगा.