तीज, जिउतिया और छठ में अब छुट्टी की नहीं होगी किल्लत, नीतीश सरकार ने केके पाठक का फैसला पलटा
बिहार के शिक्षकों के लिए एक अच्छी खबर आई है. खबर ऐसी है जिसे जानकार शिक्षकों के चेहरे पर मुस्कान लौट आएगी. दरअसल, शिक्षा विभाग के पूर्व अपर मुख्य सचिव केके पाठक के कड़े फैसलों से बिहार के शिक्षक परेशान हो गए थे. केके पाठक के कार्यकाल में कई तरह के बदलाव किए गए थे.
बिहार के शिक्षकों के लिए एक अच्छी खबर आई है. खबर ऐसी है जिसे जानकार शिक्षकों के चेहरे पर मुस्कान लौट आएगी. दरअसल, शिक्षा विभाग के पूर्व अपर मुख्य सचिव केके पाठक के कड़े फैसलों से बिहार के शिक्षक परेशान हो गए थे. केके पाठक के कार्यकाल में कई तरह के बदलाव किए गए थे. जिससे शिक्षकों में साफ तौर पर नाराजगी देखी जा रही थी. हद तो तब हो गई थी, जब केके पाठक ने शिकक्षों की छुट्टियों में कटौती कर दी थी. इसके साथ ही तत्कालीन अपर मुख्य सचिव ने कई त्योहारों की छुट्टियों को खत्म कर दिया था. जिसके बाद सरकारी टीचरों में काफी आक्रोश भी देखा गया. ऐसे में देर से ही सही लेकिन शिक्षकों के लिए आखिरकार अच्छी खबर आ ही गई. दरअसल, बिहार सरकार ने सरकारी स्कूलों के लिए छुट्टियों का नया कैलेंडर जारी कर दिया है. इस कैलेंडर में नीतीश सरकार ने केके पाठक के पुराने फैसले को पलट दिया है.
नीतीश सरकार ने पलट दिया केके का पुराना फरमान
शिक्षकों की छुट्टियों को लेकर पिछले सत्र में काफी बवाल हुआ था. जिसमें केके पाठक द्वारा दुर्गा पुजा, जितिया, तीज और छठ पूजा की छुट्टियों में कटौती की गई थी. लेकिन, नीतीश सरकार ने केके पाठक के इस पुराने फरमान को बदलते हुए बड़ी खुशखबरी दी है. बता दें कि छुट्टियों के नए कैलेंडर के अनुसार, इस बार गर्मी की छुट्टी 20 दिनों की होगी. इसके अलावा ठंड में भी सरकार की ओर से छुट्टी देने का फैसला लिया गया है. जानकारी के मुताबिक, नए सत्र में शिक्षकों को कुल 72 छुट्टी दी जाएगी, जिसमें 7 छुट्टी रविवार को पड़ेगा.
शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव ने शिक्षकों को दी गुड न्यूज़
जी मीडिया से खास बातचीत में शिक्षा विभाग के एसीएस (ACS) डॉ एस सिद्धार्थ ने कहा- 'हम लोगों ने पिछले दो से तीन साल की समीक्षा की, उसके बाद कैलेंडर बनाया है. जिसमें सभी धर्म का ख्याल रखा गया है. टीचर का मांग भी रहता था समर और विंटर वोकेशन रखे, तो उसका ख्याल रखा है. पर्व में भी राहत दी गई है'. इसके आगे एसीएस डॉ एस सिद्धार्थ ने कहा- 'अब जो छुट्टियां होंगी उसमें टीचर और स्टूडेंट से अनुरोध है कि आप लोग छुट्टियों में अपना असाइनमेंट होमवर्क जरूर करें'.
वेतन कटौती पर क्या बोले ACS डॉ. एस सिद्धार्थ?
वहीं वेतन कटौती को लेकर डॉ एस सिद्धार्थ ने कहा कि- 'जिनका वेतन कटा है इसके बहुत कारण हो सकते हैं, हो सकता है सच में कुछ टीचर ने लापरवाही की हो. हम लोग एक अपील का प्रोविजन रखेंगे. उस पर सुनवाई होगी जांच होगी और जो सही होगा उसका वेतन वापस होगा, जो सही नहीं पाए जाएंगे, उनका वेतन कटेगा. 99 परसेंट टीचर डिसिप्लिन में हैं लेकिन एक परसेंट क्लास में पढ़ाते नहीं हैं या क्लास संचालन नहीं करते हैं, या अटेंडेंस बनाकर भाग जाते हैं, उन पर तो हम कार्रवाई करेंगे'.