गोपालगंज में बारिश कम होने के कारण 50 फीसदी हुई धान की बुआई
मुजफ्फरपुरः गोपालगंज में किसान धान की रोपनी के लिए बारिश का इंतजार कर रहे हैं. जो किसान ट्यूबवेल से रोपनी कर रहे हैं वो भी सूखे को लेकर चिंता कर रहे हैं.
मुजफ्फरपुरः गोपालगंज में किसान धान की रोपनी के लिए बारिश का इंतजार कर रहे हैं. जो किसान ट्यूबवेल से रोपनी कर रहे हैं वो भी सूखे को लेकर चिंता कर रहे हैं. बारिश के इंतजार में किसान टकटकी लगाकर भगवान इंद्र से बारिश करने की प्रार्थना कर रहे हैं
बिना पानी के खेतों में पड़ गया सूखा
गोपालगंज में खेतों में सूखा इस कदर हो गया है कि खेतों के अंदर दरारें आ गई है. बारिश न होने और तेज धूप के कारण खेतों में धान के पौधे पीले पड़ने लगे हैं तो वही कुछ खेतों में फसल झुलसने लगी है. रोपे गये खेत में पड़ी दरार को देख किसानों का कलेजा फट रहा है किसानों का कहना है कि स्थिति सुखाड़ जैसी हो गयी है और लगता है कि इस साल अकाल पड़ जायेगा.
खेतों को फिर सिंचाई की है जरूरत
जानकारी के लिए बता दें कि कृषि विभाग ने 88 हजार हेक्टेयर में इस साल धान की रोपनी का लक्ष्य रखा है. अब तक किसानों ने मेहनत कर पंप सेट और अन्य संसाधनों से 50.2 फीसदी 44 हजार हेक्टेयर में रोपनी की है. इन खेतों को फिर सिंचाई की जरूरत है.
मशीन के माध्यम से किसान कर रहे धान की बुआई
थावे प्रखंड के इंदरवा के किसान परवेज आलम ने बताया कि मशीन चलाकर धान की बुलाई लगाई गई है. फसल की उम्मीद में कर्ज लेकर रोपनी तो कर ली, लेकिन बारिश न होने के कारण एक बार पिर से सिंचाई की समस्या उत्पन्न हो गई है.
50 फीसदी हुई है बुआई
गोपालगंज डीएम ने बताया कि लगभग 50 प्रतिशत बुआई की गई है. बाकी जगहों पर हमलोग बारिश का इंतजार कर रहे हैं वही किसानों से अपील की जा रही है कि वे नलकूप व नहर से सिंचाई व्यवस्था दुरुस्त करें ताकि समय से धान का अक्छादन हो सके.
ये भी पढ़िए- ऊर्जा विभाग ने जारी किया फरमान,बकायेदारों पर जारी रहेगा राज्यस्तरीय अभियान