Grah Gochar 2024: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सूर्य, चंद्रमा, मंगल, बुध, गुरु, शुक्र, शनि, राहु और केतु ये 9 ग्रह होते हैं, जिन्हें नवग्रह कहा जाता है. इन ग्रहों की चाल समय-समय पर बदलती रहती है और इसका सीधा प्रभाव हमारे जीवन पर पड़ता है. जब किसी राशि पर ग्रहों की विशेष कृपा होती है, तो उस राशि के लोगों के जीवन में सुख-समृद्धि बढ़ती है और परेशानियां कम होने लगती हैं. आर्थिक स्थिति में सुधार आता है और मानसिक तनाव से भी राहत मिलती है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस समय शुक्र और मंगल ग्रह की विशेष कृपा कुछ राशियों पर है. आचार्य मदन मोहन के अनुसार जिन राशियों पर इन ग्रहों की मेहरबानी हो रही है, उनके लिए यह समय बेहद शुभ है. इन जातकों को आर्थिक लाभ के साथ-साथ सुख-शांति का अनुभव होगा. जीवन में चल रही परेशानियां कम होंगी और उनके कार्यों में सफलता मिलने लगेगी. शुक्र और मंगल की कृपा से इन राशियों के लोग तरक्की की राह पर आगे बढ़ेंगे और उनकी आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी.


इसके साथ ही ज्योतिष शास्त्र में कुछ उपाय भी बताए गए हैं, जिनका पालन करके आप नवग्रहों को प्रसन्न कर सकते हैं. जैसे नियमित रूप से मंत्र जाप करना, दान देना और पूजा-पाठ करना. इन उपायों से जीवन में सकारात्मकता आती है और ग्रहों की कृपा बनी रहती है. आचार्य मदन मोहन के अनुसार यह ध्यान रखना जरूरी है कि ग्रहों की स्थिति और प्रभाव हर व्यक्ति के जीवन में अलग-अलग हो सकते हैं, इसलिए ज्योतिष से जुड़ी किसी भी सलाह को अपनाने से पहले विशेषज्ञ की राय जरूर लें. ग्रहों की कृपा से आप अपने जीवन में चल रही कठिनाइयों से निकलकर सफलता की ओर बढ़ सकते हैं.


Disclaimer: यह जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है और केवल सूचना के उद्देश्य से दी गई है. इसका सत्यापन या पुष्टि नहीं की गई है.


ये भी पढ़िए-  Aaj Ka Rashifal 2024: इन 5 राशियों के आर्थिक उन्नति के रास्ते खुलेंगे और बढ़ेगी सुख-समृद्धि, अन्य राशियां जानें अपना राशिफल