पटना:Happy Rose Day 2023 Wishes Shayari: वैलेंटाइन वीक की शुरुआत वैलेटाइन डे के एक हफ्ते पहले से ही हो जाती है. प्रेमी जोड़ों के लिए ये 7 दिन बहुत दिन खास होते हैं. वैलेंटाइन वीक के पहले दिन रोज डे मनाया जाता है. ऐसे में आप भी इस खास दिन पर अपने करीबी, प्रेमी या आप जिससे भी प्यार करते हैं. उसे गुलाब देकर अपने प्यार का इजहार करते हैं. लेकिन अगर कोई आपके पास नहीं है तो उसे आप कुछ प्यार भरे संदेश भेजकर इस खास दिन पर उन्हें स्पेशल फील करा सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रोज डे पर इन संदेशों से करें साथी को इम्प्रेश


Happy Rose Day 2023


1.बड़े ही चुपके से भेजा था,


मेरे महबूब ने एक गुलाब,


कम्बख्त उसकी खुशबू ने,


सारे शहर में हंगामा कर दिया!!


Happy Rose Day Shayari 2023


2.जिसे पाया ना जा सके वो जनाब हो तुम,


मेरी जिंदगी का पहला ख्वाब हो तुम,


लोग चाहे कुछ भी कहे लेकिन,


मेरी ज़िन्दगी का एक सुन्दर गुलाब हो तुम!!


Happy Rose Day


3.आप मिलते नहीं रोज रोज,


आपकी याद आती है हर रोज,


हमने भेजा है Red रोज,


जो आपको हमारी याद दिलायेगा हर रोज!!


Happy Rose Day 2023


4.गुलाब लाये है तेरे दीदार के लिए,


पर वो भी मुरझा गया तेरे नूर के आगे,


तू ऐसा खूबसूरत हीरा है,


कि कोहिनूर भी सोचे तुझे पाने के लिए!!


Happy Rose Day 2023 Quotes


5.कैसे भेजू मैं तुझे गुलाब,


तुम तो हो ही बहुत लाजवाब,


गुलाब तो फिर भी मुरझा जाते है,


लेकिन तुम्हारी आखों में आँसू कभी ना आते है।


Rose day Quotes For Couple


6.भेजा है तुम्हे मोहब्बत का पैगाम,


इसे एक फूल ना समझना,


मेरे हर अहसास को बयां करते है ये,


इन्हें प्यार से क़ुबूल करना।


Happy Rose Day Shayari For Love
फिजाओं का मौसम जाने के बाद बहारों का मौसम आया
गुलाब से गुलाब का रंग तेरे गालों पर आया
तेरे नैनो ने काली घटा का जब काजल लगाया
जवानी जो तुम पर आई तो नशा मेरी आँखों में आया