Allu Arjun in Pushpa 2: पटना के गांधी मैदान में साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना ने अपनी आगामी फिल्म पुष्पा 2 का ट्रेलर लॉन्च किया. इस कार्यक्रम को लेकर प्रशंसकों में जबरदस्त उत्साह था. बड़ी संख्या में लोग अल्लू अर्जुन और रश्मिका की एक झलक पाने के लिए मैदान में उमड़ पड़े. कार्यक्रम में बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा की मौजूदगी ने इसे और खास बना दिया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जानकारी के लिए बता दें कि इस खास मौके पर माहौल उस समय तनावपूर्ण हो गया जब भीड़ अचानक बेकाबू हो गई. बड़ी संख्या में प्रशंसकों ने बैरिकेडिंग तोड़ दी और मंच की ओर बढ़ने की कोशिश की. इस दौरान भीड़ ने पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों पर जूते-चप्पल फेंकने शुरू कर दिए. हालात को काबू में लाने के लिए पुलिस को मजबूरन दो से तीन बार लाठीचार्ज करना पड़ा. साथ ही लाठीचार्ज के बाद मैदान में अफरा-तफरी मच गई. इस भगदड़ में कई लोग घायल हो गए और कुछ बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़े. प्रशासन ने स्थिति को संभालते हुए कई लोगों को हिरासत में लिया और उन्हें गांधी मैदान से बाहर किया.


इसके अलावा इस पूरे हंगामे के बावजूद अल्लू अर्जुन ने मंच पर आकर अपनी फिल्म पुष्पा 2 का ट्रेलर लॉन्च किया. उन्होंने अपने प्रशंसकों का शुक्रिया अदा करते हुए बिहार के लोगों से फिल्म को भरपूर प्यार और समर्थन देने की अपील की. रश्मिका मंदाना भी प्रशंसकों का अभिवादन करते हुए बेहद उत्साहित नजर आईं. साथ ही कार्यक्रम में हुए इस हंगामे ने प्रशासनिक तैयारियों पर सवाल खड़े कर दिए हैं. इतनी बड़ी संख्या में भीड़ जुटने की संभावना के बावजूद सुरक्षा के इंतजाम अपर्याप्त नजर आए. लाठीचार्ज और उसमें घायल हुए लोगों के प्रति प्रशासन की संवेदनशीलता पर भी आलोचना हो रही है.


साथ ही फिल्म पुष्पा 2 का ट्रेलर लॉन्च हालांकि विवादों से घिरा रहा, लेकिन इससे फिल्म के प्रति दर्शकों के उत्साह का अंदाजा लगाया जा सकता है. यह फिल्म इस साल की सबसे बड़ी रिलीज में से एक मानी जा रही है और इसका ट्रेलर पहले ही सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है. घटना के बाद प्रशासन ने बयान जारी कर कहा कि कार्यक्रम के दौरान व्यवस्था बनाए रखने की पूरी कोशिश की गई थी. वहीं, फिल्म के निर्माताओं ने इस आयोजन को दर्शकों के प्यार का प्रतीक बताया.


इनपुट- निषेद कुमार


ये भी पढ़िए-  24 घंटे के अंदर महिला की हत्या का खुलासा, कुख्यात अपराधी समेत तीन गिरफ्तार