Huma Qureshi Novel: गैंग्स ऑफ वासेपुर, बदलापुर, मोनिका- ओ माय डार्लिंग और अपनी स्ट्रीमिंग सीरीज महारानी जैसी फिल्मों के लिए मशहूर एक्ट्रेस हुमा कुरैशी ने अपने पहली फैंटेसी नोवेल जेबा: एन एक्सीडेंटल सुपरहीरो लिखी है. एक्ट्रेस ने किताब में एक ऐसी कहानी बुनी है जो मैजिक, वंडर और इंटेंस पैशन को जोड़ती है. यह वीरता, परिवर्तन और विपरीत परिस्थितियों में अदम्य मानवीय भावना की कहानी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


अपने नोवेल के बारे में बात करते हुए, हुमा ने कहा, मैंने सीखा है कि आप जो हैं, उसे अपनी सभी खूबियों और विशिष्टता के साथ स्वीकार करना सबसे सशक्त यात्रा है. जिसे कोई भी शुरू कर सकता है. हम एक ऐसी दुनिया में रहते हैं जिसमें विविधता की आवश्यकता है और प्रत्येक व्यक्ति की कहानी उस खूबसूरत मोजेक का एक टुकड़ा है.


अभिनेत्री ने आगे उल्लेख किया, उग्र महिलाओं की कहानियां सिर्फ समय की जरूरत नहीं हैं, वे टाइमलेस कहानियां हैं. हमें खुद को यह याद दिलाने के लिए इन कहानियों की जरूरत है कि हम भी अपने जीवन के नायक हो सकते हैं. यह नोवेल व्यक्तिगत है और यह मेरे सबसे वास्तिवक और सबसे अनफिल्टर्ड वर्जन को सामने रखता है.


भारतीय सिनेमा में आउटसाइडर के रूप में हुमा की यात्रा दिलचस्प है. दिल्ली से फिल्म इंडस्ट्री के शिखर तक की उनकी जर्नी कई लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत है. यह किताब इस साल दिसंबर में मार्केट में आएगी.


एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने फॉलोअर्स के साथ यह खबर भी साझा की और किताब के कवर के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की. हुमा ने कैप्शन में लिखा: आखिरकार बिल्ली बैग से बाहर आ गई! अपने पहले नोवेल जेबा - एन एक्सीडेंटल सुपरहीरो की घोषणा करते हुए बेहद उत्साहित हूं. पिछले 2 सालों से इस पर काम कर रही हूं और मेरे आसपास हर कोई जानता है कि यह मेरे लिए कितना मायने रखता है. दिसंबर 2023 में बुक मार्केट में आएगी.
इनपुट-आईएएनएस के साथ 


यह भी पढ़ें- Honor 90 5G: 200 एमपी कैमरे वाला 'ऑनर 90 5जी' भारत में लॉन्च, शानदार डिस्प्ले से है लैस