IND vs AUS Live Streaming: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच यहां देखें फ्री, जानें कब, कहां और कैसे देखें लाइव?
IND vs AUS Live Streaming: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला विश्व कप से पहले दोनों देशों के लिए काफी अहम होने वाला है. इस मैच में दोनों टीमें अपनी पूरी ताकत के साथ मैदान पर उतर सकती है.
पटना: IND vs AUS Live Streaming: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला राजकोट में खेला जाने वाला है. दोनों देश के बीच ये मुकाबला 27 सितंबर, बुधवार को खेला जाएगा. बता दें कि टीम इंडिया ने सीरीज के दो मैच जीतकर सीरीज पर पहले ही अपना कब्जा जमा चुकी है. भारत के लिए इन दोनों मैचों में विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने टीम की कप्तानी की थी. वहीं दो मैचों की आराम के बाद अब नियमित कप्तान रोहित शर्मा सहित टीम के कई सीनियर खिलाड़ियों की टीम में वापसी हो रही है.
वहीं दूसरी तरफ दो मैच हारने वाली ऑस्ट्रेलिया के पास भी विश्व कप से पहले अपनी टीम कॉम्बिनेशन को सही करने का आखिरी मौका होगा. ऐसे में सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला काफी जबरदस्त हो सकता है. क्योंकि वर्ल्ड कप से पहले दोनों टीमें अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दे सकती है. वहीं आइए हम आपको बताते हैं कि भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले तीसरे एकदिवसीय मुकाबले को आप फ्री में कैसे देख सकते हैं.
कब और कहां खेला जाएगा दूसरा मैच?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा वनडे राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाने वाला है. भारतीय समय अनुसार ये मैच दोपहर 1:30 बजे शुरू होगा. जबकि इसके लिए टॉस 1:00 बजे होगा.
टीवी पर कहां देखें लाइव?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले तीसरे वनडे मैच को आप टीवी पर स्पोर्ट 18 नेटवर्क के जरिए लाइव देख सकते हैं.
यहां देखें फ्री में लाइव स्ट्रीमिंग?
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे वनडे को आप जिओसिनेमा पर फ्री में लाइव स्ट्रीम देख सकते हैं. मैच को आप अपने मोबाइल, लैपटॉप या अन्य किसी डिवाइस पर फ्री में देख सकते हैं.
तीसरे वनडे के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, आर अश्विन, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.