पटना: India vs Bangladesh: एशिया कप 2023 में सुपर 4 के अंतिम मुकाबले भारत और बांग्लादेश के बीच टीमें आमने सामने होगी. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला कोलम्बो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा. इस साल के एशिया कप में दोनों टीमों के बीच ये पहला मुकाबला होगा. इससे पहले टीम इंडिया ने अपने पिछले मैच में श्रीलंका को हराकर सबसे पहले फाइनल में जगह हासिल कर ली थी. टीम इंडिया ने पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ लगातार जीत दर्ज करने के बाद फाइनल तक का सफर तय कर लिया. वहीं अब बांग्लादेश से आखिरी मुकाबला होना है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


टीम इंडिया की कोशिश होगी कि फाइनल से पहले एक और जीत के साथ आगे जाया जाए. भारतीय टीम इस मैच में भी एक बड़ी जीत दर्ज करना चाहेगी. बता दें कि श्रीलंका में खेले जा रहे मैचों में बारिश की काफी समस्या रही है. कोलम्बो में खेले रहे सभी मैच में बारिश होती रही है. जिसके चलते भारत और पाकिस्तान के बीच सुपर 4 में खेले गए मैच के लिए रिजर्व डे भी रखा गया था. टुर्नामेंट के इस एक ही मैच के लिए ही रिजर्व डे रखा गया था.ऐसे में भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जाने वाले मैच में भी मौसम काफी अहम हो जाती है.


भारत और बांग्लादेश के मैच वाले दिन मौसम की अगर बात करें तो शुक्रवार को भी हर दिन की तरह बारिश की आशंका जताई गई है. मौसम विभाग का कहना है कि सुबह के समय ठंडी हवाओं के बाद शाम को भी कुछ ऐसी ही स्थिति हो सकती है. भारत और बांग्लादेश के बीच मैच के दौरान बारिश का असर देखने को मिल सकता है. वहीं अगर तापमान की बात करें तो, मैच वाले दिन का तापमान 32 डिग्री के करीब रह सकता है. वहीं रात के समय तापमान में थोड़ी गिरावट हो सकती है.


ये भी पढ़ें- Bihar Crime: बिहार में पत्रकार को घर से निकलते ही मारी गोली, बाल-बाल बची जान