77th Independence Day Parade: अंग्रेजों से आजादी मिले हमें 76 साल पूरे होने वाले हैं. कल यानी 15 अगस्त को हम आजादी की 77वीं वर्षगांठ सेलीब्रेट करने वाले हैं. 77वें स्वतंत्रता दिवस को भव्य तरीके से मनाने के लिए देशभर में तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में स्थित में लाल किला पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. इस कार्यक्रम की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा झंडारोहण के साथ होगी. इसके बाद परेड का आयोजन किया जाएगा. इस मौके पर प्रधानमंत्री देशवासियों को संबोधित भी करेंगे. अगर आप भी इस कार्यक्रम का हिस्सा बनना चाहते हैं, तो तुरंत अपनी टिकट बुक कर लें. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


ऐसे बुक करें अपनी टिकट


  • 15 अगस्त की परेड देखने के लिए आप घर बैठकर ही टिकट बुक कर सकते हैं. इसके लिए आपको रक्षा मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट www.mod.gov.in पर जाना होगा. 

  • यहां online ticket booking for Independence day 2023 पर क्लिक करें.

  • यहां अपना नाम, पता और टिकटों की संख्या भरें.

  • अब आपसे कुछ डॉक्यूमेंट मांगे जाएंगे जैसे- निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड इत्यादि. इन्हें सबमिट करें.

  • टिकट की कीमतें अक्सर बैठने की श्रेणी के आधार पर भिन्न होती हैं. अपने बजट के अनुसार उपयुक्त श्रेणी का चुनाव कर लें. 

  • भुगतान सफलतापूर्वक पूरा करने के बाद आपको ई-टिकट के साथ एक पुष्टिकरण ईमेल प्राप्त होगा.

  • ई-टिकट दिखाकर आप स्वतंत्रता दिवस परेड को देखने जा सकते हैं.

  • टिकट के साथ अपनी पहचान और निवास से संबंधित कागजात जरूर ले जाएं.


ये भी पढ़ें- Gold Prices: आजादी के बाद से अबतक 665 गुना बढ़ गए सोना के दाम, जानिए उस समय क्या था Gold का रेट?


बता दें कि इस बार रक्षा मंत्रालय (MOD) ने परेड के लिए अलग-अलग कीमत पर टिकट लॉन्च किया है. इसकी कीमत 20 रुपये से शुरू होकर 500 रुपये तक है. असुविधा से बचने के लिए आपको कार्यक्रम स्थल पर समय से काफी पहले पहुंचने की सलाह दी जा रही है. जिससे आप सारे दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए आसानी से अपनी सीट तक पहुंच सकें.