Delhi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) सरकार को केंद्र की सत्ता में बैठे पूरे सात वर्ष पूरे हो गए. साथ ही, इस दौरान मोदी सरकार ने 2.0 के दो साल भी पूरे हुए हैं. हालांकि, कोरोना महामारी को देखते हुए बीजेपी इस वर्ष कोई आयोजन नहीं कर रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कोविड की चुनौतियों का जिक्र किया
इस बीच, सिक्किम के मुख्यमंत्री (Sikkim Chief Minister) प्रेम सिंह तमांग (Prem Singh Tamang) ने मोदी 2.0 सरकार के केंद्र में दो वर्ष पूरे होने पर बधाई दी है. पीएम मोदी को लिखे पत्र में तमांग ने कोरोना वायरस (Coronavirus) की चुनौतियों का जिक्र किया और महामारी से निपटने के लिए प्रधानमंत्री के गतिशील और कुशल नेतृत्व को स्वीकार किया.


20 करोड़ से अधिक लोगों को लगा टीका
सीएम ने अपने पत्र में कोविड वैक्सीन (Corona Vaccine) का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि भारत उन कुछ देशों में से एक है जो टीकों का उत्पादन करने में सक्षम हैं. सीएम ने कहा कि अब तक 20 करोड़ से अधिक भारतीय नागरिकों को टीका लगाया गया है और 95 देशों को 6.63 करोड़ टीका की आपूर्ति विश्व में की गई है. 



DRDO की कोविड दवा का किया जिक्र
इसी के साथ तमांग ने रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) द्वारा हाल ही में 2DG एंटी-कोविड (2DG anti-COVID) ​​दवा के उत्पादन का भी जिक्र किया और कहा कि ये दवा कोरोना मरीजों को जल्द ठीक होने में मदद कर रहा है. तमांग ने इसे 'आत्मानिर्भर भारत' का एक प्रमुख उदाहरण बताया.


आर्थिक संकट को संभालना कठिन था
इसके अलावा, सीएम ने कहा कि महामारी के दौरान वित्तीय संकट को संभालना कठिन था, लेकिन पीएम मोदी के नेतृत्व में देश ने सार्वजनिक बुनियादी ढांचे और उपयोगिताओं के निर्माण की प्रतिबद्धता के साथ जारी रखा है, जो जनता को गरीबी से बाहर निकालने के लिए आवश्यक हैं. साथ ही, समान विकास सुनिश्चित किया.


सुरक्षा मामलों पर केंद्र की सराहना की
उन्होंने सुरक्षा के मामलों पर असामाजिक तत्वों के खिलाफ और अशांति को रोकने के लिए केंद्र सरकार के प्रयासों की सराहना की. तमांग ने कहा कि सेना और राजनयिकों द्वारा रणनीतियों की योजना और क्रियान्वयन में दृढ़ता देश की क्षेत्रीय अखंडता को बनाए रखने में सफल रही है.


कृषि कानून से किसानों को होगा लाभ
केंद्र सरकार द्वारा पारित तीन कृषि कानून (Agricultural Law) का जिक्र करते हुए तमांग ने कहा कि ये अंग्रेजों द्वारा छोड़ी गई व्यवस्था से दूर जाने में मदद करेंगे जो उचित नहीं था. सीएम ने कहा कि इन सुधारों से देश में एक अनुकूल व्यवस्था स्थापित होगी और किसानों को लाभ होगा.


इसके साथ ही तमांग ने पीएम मोदी द्वारा हाशिए पर जी रहे समाज के लोगों के प्रति कार्य करने के लिए उनकी सराहना की है. उन्होंने इस सकंट के दौर में सिक्किम के लोगों की मदद करने के लिए पीएम को धन्यवाद दिया है.