9 अक्टूबर को रांची में भारत और साउथ अफ्रीका होंगे आमने-सामने, जानें टिकट को लेकर सारी डिटेल
रांची के जेएससीए स्टेडियम में 9 अक्टूबर को भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा वनडे मैच खेला जाएगा. इस मैच के साथ ही रांची में एक बार फिर से इंटरनेशनल क्रिकेट की वापसी होगी.
Ranchi: रांची के जेएससीए स्टेडियम में 9 अक्टूबर को भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा वनडे मैच खेला जाएगा. इस मैच के साथ ही रांची में एक बार फिर से इंटरनेशनल क्रिकेट की वापसी होगी. इस दौरान पर साउथ अफ्रीका पहला वनडे मैच 6 अक्टूबर को लखनऊ में, जबकि सीरीज का तीसरा और आखिरी वनडे मैच 11 अक्टूबर को दिल्ली में खेलेगी.
इस मैच को लेकर जेएससीए स्टेडियम में तैयारियां जोर-शोर से चल रही है. शुक्रवार को जेएससीए की ओर से जारी की गई प्रेस विज्ञप्ति में टिकट को लेकर जानकारी शेयर की गई. 9 अक्टूबर को होने वाले मैच को लेकर टिकट की बिक्री 6 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक 3 दिनों तक होगी. सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक जेएससीए के काउंटर में टिकट की बिक्री की जाएगी. हालांकि दोपहर 1 बजे से 2 बजे तक लंच टाइम के दौरान काउंटर बंद रहेगा.
जेएससीए की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार टिकट काउंटर से क्रिकेट फैंस ज्यादा से ज्यादा तीन टिकट खरीद सकेंगे. हालांकि टिकट खरीदने के दौरान उन्हें अपना आधार नंबर भी रखना होगा. क्रिकेट फैंस अपनी टिकट www.insider.in.के माध्यम से टिकट खरीद सकते हैं.
आप को बता दें कि भारत को इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी सीरीज खेलनी हैं. ऐसे में भारत ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ जीत हासिल कर वर्ल्ड कप में अपनी तैयारियों को और ज्यादा मजबूत करना चाहेगा. भारत को एशिया कप में हार का सामना करना पड़ा था.इस वजह भारत इस सीरीज में जीत हासिल करना चाहेगा.