Ind Vs SL Live Streaming: लगातार तीसरे दिन मैदान पर होगी टीम इंडिया, जानें कब और कहां देखें श्रीलंका के खिलाफ मैच
IND vs SL Live Streaming: भारत औऱ श्रीलंका की टीम सुपर 4 के मैच में आमने सानवे होने वाली है. दोनों देशों के बीच ये मुकाबला दोपहर तीन बजे से खेला जाएगा. इस मैच को लाइव कहां देखें यहां जानें.
पटना: IND vs SL Live Streaming: एशिया कप 2023 के सुपर चार में 12 सितंबर 2023 को भारतीय टीम का सामना होम टीम श्रीलंका से होने वाला है. सुपर चार के इस मैच में दोनों टीमें कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में आमने-सामने होगी. दोनों टीमों को फाइनल में जगह बनाने के लिए इस मैच को जीतना काफी जरूरी है. बता दें कि रिजर्व डे में यदि भारत और पाक के बीच मैच खेलने के बाज टीम इंडिया लगातार तीन दिन वनडे क्रिकेट खेलने वाली दुनिया की पहली टीम बन गई है. ऐसे जानिए भारत बनाम श्रीलंका मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप कब और कहां पर देख सकते हैं.
भारत और श्रीलंका के सुपर 4 के मैच का टीवी में स्टार स्पोर्ट्स के चैनल स्टार स्पोर्ट्स, स्टार स्पोर्ट्स एचडी, स्टार स्पोर्ट्स एचडी 1 और स्टार स्पोर्ट्स एचडी 2 में लाइव टेलिकास्ट होने वाला है. इसके अलावा आप डीडी स्पोर्ट्स और डीटीएच में भी इस मैच को आप लाइव देख सकते हैं. वहीं अगर ओटीटी की बात करें तो डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर आप भारत बनाम श्रीलंका मैच आप फ्री में देख सकते हैं. इसके लिए हॉटस्टार का कोई भी सब्सक्रिप्शन लेने की जरूरत नहीं है. बता दें कि इस मैच के लिए दोपहर ढाई बजे टॉस होगा. वहीं, दोपहर तीन बजे मैच की पहली गेंद डाली जाएगी.
एशिया कप के लिए भारतीय टीम का स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, के.एल.राहुल, श्रेयस अय्यर, जसप्रीत बुमराह, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, शार्दुल ठाकुर, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, सूर्यकुमार यादव, प्रसिद्ध कृष्णा, तिलक वर्मा.
एशिया कप के लिए श्रीलंका टीम का स्क्वाड
दासुन शनाका (कप्तान), कुसल मेंडिस (उपकप्तान), पाथुम निसानाका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल जेनिथ परेरा, चैरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, मथीशा पथिराना, सदीरा समरविक्रमा, महीश थीक्षाना, डुनिथ वेललागे, कासुन राजिथा, दुशान हेमंथा , बिनुरा फर्नांडो, प्रमोद मदुशन.
ये भी पढ़ें- Bihar News: काम करने के दौरान मजदूर के सिर पर गिरा लोहे का गाटर, दबकर एक की दर्दनाक मौत