पटना : Bihar News : बिहार पुलिस ने भारत और नेपाल सीमा पर एक पाकिस्तान मूल की महिला को गिरफ्तार किया है. इस महिला की गिरफ्तारी के बाद से पुलिस प्रशासन, केंद्रीय और राज्य की विभिन्न जांच एजेंसियां अलर्ट मोड पर आ गई हैं. सूत्रों की माने तो जांच एजंसियां उसके पिछले कई सालों की गतिविधियों को खंगाल रही है जिसमें भारत में वह कहां- कहां कितनी बार और किस वजहों से गई, साथ ही नेपाल कितनी बार गई और किन-किन लोगों से मुलाकात की. पुलिस का कहना है कि महिला से पूछताछ चल रही है इस मामले से जुड़े अन्य कई राज से पर्दा उठेगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गिरफ्तार महिला के मोबाइल और सिम कार्ड की हो रही जांच
बता दें कि केंद्रीय और राज्य की विभिन्न जांच एजेंसियां की ओर से जांच शुरू हो गई है. जांच में पता लगाया जा रहा है कि 2015 से अब तक गिरफ्तार महिला की भारत में क्या गतिविधि थी. साथ ही महिला का मोबाइल व सिम कार्ड फोरेंसिक जांच के लिए लैब भेजा गया है. एजेंसियां यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस महिला का भारत आने का क्या उद्देश्य था और इससे पहले मोबाइल से कितनी बार बातचीत की गई है. साथ ही महिला से बाचीत के दौरान कई सवालों से पर्दा उठ सकता है.


पुलिस ने पाकिस्तानी महिला को भारत- नेपाल सीमा से किया गिरफ्तार
साथ ही सूत्रों से यह भी पता चला है कि महिला का पासपोर्ट और यहां उसके फ्लाईट के टिकट में अलग- अलग नाम था. पासपोर्ट में महिला का अलग-अलग नाम क्यों था इसकी भी जांच की जा रही है. मालूम हो कि पाकिस्तानी मूल की अमेरिकन महिला को एक नवंबर को भारत- नेपाल सीमा पर गलगलिया के पास अवैध रूप से जाने के क्रम में पकड़ा गया था. एसएसबी व पुलिस की संयुक्त टीम ने उसे हिरासत में लिया था. साथ ही बता दें कि सूत्रों की माने तो जांच के दौरान कई गंभीर बातें सामने आयी हैं. अमेरिकी पासपोर्ट में महिला का नाम फरीदा मलिक है तो दिल्ली से बागडोगरा की हवाई यात्रा के लिए उसने सना अख्तर नाम से बुकिंग की थी.


ये भी पढ़िए- Supreme Court: सुप्रीम कोर्ट का आदेश, पूर्व PM राजीव गांधी के सभी हत्यारे होंगे रिहा