ओल्ड इज गोल्ड! IPL में रहाणे सहित इन अनुभवी खिलाड़ियों ने दिखाया दम, सामने वाली टीमों के उड़े होश
मोहित पिछले वर्ष गुजरात टाइटंस के लिए नेट गेंदबाज थे. इस वर्ष उन्होंने चार मैचों में छह विकेट झटके हैं. उन्हें दो मौकों पर प्लेयर ऑफ द मैच के पुरस्कार भी मिले हैं. वह कप्तान हार्दिक पांड्या के लिए डैथ ओवरों में पसंदीदा गेंदबाज बन गए हैं.
Ranchi: इंडियन प्रीमियर लीग के मौजूदा संस्करण में अजिंक्या रहाणे, पीयूष चावला और मोहित शर्मा जैसे पुराने धुरंधरों ने अपने शानदार प्रदर्शन से बात को सही साबित कर दिखाया है कि ओल्ड इज गोल्ड जबकि सत्र की शुरूआत से पहले कोई इन्हे भाव नहीं दे रहा था लेकिन अब ये अपने शानदार प्रदर्शन से अपनी-अपनी टीमों की महत्वपूर्ण कड़ी बन गए हैं.
इन खिलाड़ियों ने किया है शानदार प्रदर्शन
मोहित पिछले वर्ष गुजरात टाइटंस के लिए नेट गेंदबाज थे. इस वर्ष उन्होंने चार मैचों में छह विकेट झटके हैं. उन्हें दो मौकों पर प्लेयर ऑफ द मैच के पुरस्कार भी मिले हैं. वह कप्तान हार्दिक पांड्या के लिए डैथ ओवरों में पसंदीदा गेंदबाज बन गए हैं.
रहाणे को चेन्नई सुपर किंग्स ने 50 लाख रुपये के बेस प्राइज पर खरीदा. उनका इस सत्र में जबरदस्त प्रदर्शन रहा है और वह छह पारियों में 224 रन बना चुके हैं. उनका औसत 44.8 और स्ट्राइक रेट 189.83 है. उनके इस प्रदर्शन के कारण उन्हें विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए भारतीय टीम में चुन लिया गया है.
इसे प्रकार सीनियर लेग स्पिनर चावला ने मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते हुए सात मैचों में 11 विकेट लिए हैं. उनकी इकोनॉमी 7.11 रही है. पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह ने इम्पैक्ट खिलाड़ी नियम को चावला और अमित मिश्रा जैसे सीनियर खिलाड़ियों के लिए वरदान बताते हुए कहा है कि इससे उन्हें हर मैच में प्रभाव छोड़ने का मौका मिला है क्योंकि दोनों अनुभवी खिलाड़ी हैं और अपनी टीमों के लिए उपयोगी हैं.
इन युवा खिलाड़ियों ने भी दिखाया दम
जहां तक युवा खिलाड़ियों की बात है तो पंजाब किंग्स के कार्यवाहक कप्तान सैम करन और मुंबई इंडियंस के आलराउंडर कैमरून ग्रीन, जो आईपीएल 2023 की नीलामी में सबसे महंगे खिलाड़ियों में से एक थे, ने अपनी-अपनी टीमों का भरोसा कायम रखा है. वे बल्ले और गेंद दोनों से प्रभावशाली साबित हो रहे हैं. पूर्व भारतीय पेसर इरफान पठान ने कहा, कैमरून ग्रीन ने अपनी कीमत को सही साबित किया है और वह मुंबई इंडियंस के लिए लम्बी रेस के घोड़े साबित हो सकते हैं. हार्दिक पांड्या और कीरोन पोलार्ड के जाने के बाद मुंबई को एक आलराउंडर की जरूरत थी और ग्रीन उनकी जगह को भर सकते हैं.
(इनपुट भाषा के साथ)