Holi 2023 Special Train: बिहार झारखंड के लिए होली स्पेशल ट्रेन का ऐलान, जानें गाड़ियों का टाइम टेबल और रूट
होली का त्योहार को लेकर उलटी गिनती शुरू हो गई है. लोग होली मनाने के लिए एक बार फिर से अपने गांव जाने की तैयारी कर रहे हैं. जिस वजह से ट्रेनों में इस समय काफी ज्यादा भीड़ देखी जा रही है. बढ़ती हुई भीड़ की वजह से ट्रेनों में अब टिकट मिलने में भी दिक्कत हो रही है.
Holi Special Train, Indian Railways: होली का त्योहार को लेकर उलटी गिनती शुरू हो गई है. लोग होली मनाने के लिए एक बार फिर से अपने गांव जाने की तैयारी कर रहे हैं. जिस वजह से ट्रेनों में इस समय काफी ज्यादा भीड़ देखी जा रही है. बढ़ती हुई भीड़ की वजह से ट्रेनों में अब टिकट मिलने में भी दिक्कत हो रही है. इसको लेकर रेलवे ने एक बड़ा कदम उठाया है. पूर्व मध्य रेलवे लगातार ने होली स्पेशल ट्रेनें (Holi Special Trains) चलाने का फैसला किया है. इसी को लेकर पूर्व मध्य रेलवे ने हावड़ा से रक्सौल और पटना से अहमदाबाद के बीच होली स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है.
Holi Special Train हावड़ा रक्सौल हावड़ा
गाड़ी संख्या 03043, हावड़ा रक्सौल होली स्पेशल ट्रेन 4 मार्च को हावड़ा से रात 23.00 बजे चलेगी और अगले दिन रविवार को दोपहर 14.15 बजे रक्सौल पहुंच जाएगी. वापसी में गाड़ी संख्या 03044, रक्सौल हावड़ा होली स्पेशल ट्रेन 5 मार्च को रक्सौल से दोपहर 15.45 बजे चलेगी और अगले दिन 07.20 बजे हावड़ा पहुंच जाएगी. ये स्पेशल ट्रेन बंडेल, बर्द्धमान, दुर्गापुर, आसनसोल, चितरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किऊल, बरौनी, समस्तीपुर, दरभंगा, जनकपुर रोड, सीतामढ़ी और बैरगनिया रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी.
ट्रेन संख्या 09417, अहमदाबाद पटना होली स्पेशल ट्रेन 6 मार्च को सुबह 09.10 बजे अहमदाबाद से चलेगी और अगले दिन रात 21.05 बजे पटना पहुंच जाएगी. वापसी में ये गाड़ी संख्या 09418, पटना अहमदाबाद होली स्पेशल ट्रेन 7 मार्च को रात 23.45 बजे पटना से चलेगी और 9 मार्च को सुबह 11.20 बजे अहमदाबाद पहुंच जाएगी. ये स्पेशल ट्रेन नाडियाड, गोधरा, रतलाम, कोटा, सवाई माधोपुर, मथुरा, काशगंज, लखनऊ, वाराणसी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा, दानापुर और अन्य स्टेशनों पर रुकेगी.