जगदानंद के बिना तेजस्वी ने की RJD नेताओं संग बैठक, BJP ने कहा-`परिवार की पार्टी मे शब्दों का कोई मोल नहीं`
शुक्रवार को तेजस्वी यादव ने पार्टी के सीनियर नेताओं के साथ आरजेडी ऑफिस में बैठक की. इस बैठक के बारे में कोई भी आरजेडी नेता कुछ भी बोलने को तैयार नहीं दिखा.
Patna: बिहार में प्रमुख विपक्षी दल राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह (Jagdanand Singh) लगातार नाराज चल रहे हैं. यही वजह है कि आरजेडी ऑफिस (RJD Office) भी आना जगदानंद सिंह ने छोड़ दिया है. यहां तक की शुक्रवार को हुई तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) की पीसी में भी जगदानंद सिंह पार्टी ऑफिस नहीं पहुंचे थे. हालांकि, तेजस्वी यादव पार्टी के वरिष्ठ नेता जगदानंद सिंह की गैरमौजूदगी में होने वाले डैमेज को रोकने में जुट गए हैं.
शुक्रवार को तेजस्वी ने पार्टी के सीनियर नेताओं के साथ आरजेडी ऑफिस में बैठक की. इस बैठक के बारे में कोई भी आरजेडी नेता कुछ भी बोलने को तैयार नहीं दिखा लेकिन मामले पर सियासत शुरु हो चुकी है.
'जगदानंद आरजेडी से रिश्ता खत्म करें'
जगदानंद सिंह की नाराजगी पर JDU नेता ललन पासवान ने कहा कि जगदानंद जी का हमलोग सम्मान करते हैं. जगदानंद सिंह जैसे लोगों को अपमानित करने में कोई कमी राजद के नेताओं ने नहीं छोड़ा है. उन्होंने कहा कि जगदाबाबू व्यक्तिगत रिश्ता भले ही लालू जी से रखें लेकिन पार्टी लाइन पर रिश्ता उन्हें खत्म करना चाहिए.
'आरजेडी नेतृत्व खुद मामले को देखने में सक्षम'
वहीं, जगदानंद सिंह की नाराजगी पर कांग्रेस कुछ भी बोलने से बच रही है. कांग्रेस एमएलसी प्रेमचंद्र मिश्रा ने कहा है कि ये राजद का अंदरूनी मामला है. राजद नेतृत्व खुद मामले को देखने मे सक्षम है. ऐसे में इस मामले में किसी अन्य को बोलने का मतलब नहीं है.
'परिवार की पार्टी मे शब्दों का कोई मोल नहीं'
बीजेपी ने मामले को लेकर आरजेडी पर हमला बोल दिया है. मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा है कि राजद में किसका अपमान किसका सम्मान होता है ये कहना मुश्किल है. कुछ दिनों पहले रघुवंश बाबू को एक लोटा पानी बता दिया गया था. परिवार की पार्टी में शब्दों का कोई मोल नहीं होता है.
'जगदानंद पार्टी छोड़ें'
बिहार सरकार के मंत्री रामप्रीत पासवान ने कहा है कि ये उनकी पार्टी के अध्यक्ष को सोचना चाहिए. अगर उनकी ही पार्टी में उनका अपमान हो रहा तो जगदानंद सिंह पार्टी छोड़ दें.