Patna: भाजपा ने नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड को एक और बड़ा राजनीतिक झटका देते हुए दादरा-नगर हवेली एवं दमन और दीव की जेडीयू प्रदेश इकाई अध्यक्ष समेत सभी सदस्यों को रविवार को भाजपा में शामिल कर लिया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दादरा नगर हवेली एवं दमन और दीव की प्रदेश इकाई का हुआ बीजेपी में विलय


दादरा-नगर हवेली एवं दमन और दीव के जेडीयू नेताओं ने भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महासचिव बीएल संतोष की मौजूदगी में जनता दल यूनाइटेड की दादरा नगर हवेली एवं दमन और दीव की प्रदेश इकाई का रविवार को भाजपा में विलय कर दिया. इस अवसर पर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरूण चुग, राष्ट्रीय सचिव विजया रहाटकर एवं प्रदेश इकाई अध्यक्ष दीपेश टांडेल भी मौजूद रहे.


भाजपा राष्ट्रीय सचिव ने किया स्वागत


भाजपा राष्ट्रीय सचिव विजया रहाटकर ने नीतीश कुमार की पार्टी के इन नेताओं का भाजपा में स्वागत करते हुए कहा कि दादरा-नगर हवेली एवं दमन और दीव से जनता दल यूनाइटेड का अस्तित्व अब पूरी तरह से खत्म हो चुका है. जेडीयू की धोखे वाली राजनीति और बाहुबलियों से हाथ मिलाने के फैसले के बाद लोगों में नाखुशी थी. दादरा-नगर हवेली के लोगों ने भी इस तरह की राजनीति को कभी पसंद नहीं किया है.


जन-हितैषी नीतियों से प्रभावित होकर लिया फैसला


भाजपा में शामिल होने के बाद जेडीयू की दादरा नगर हवेली एवं दमन- दीव इकाई के पूर्व अध्यक्ष धर्मेश चौहान ने कहा कि जन-हितैषी नीतियों से प्रभावित होकर हमलोगों ने भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने का निर्णय लिया है. आज पूरा देश प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश भर में चल रही अविरल विकास यात्रा में अपनी सहभागिता दे रहा है. यह हम सब की जिम्मेदारी है कि सब एकजुट होकर देश को आगे बढ़ाने में अपना योगदान दें. आज देश में अगर कोई असली मायने में संस्थागत राजनीतिक दल है तो भाजपा है. हमारा देश जिन चुनौतियों का सामना कर रहा है, उसके लिए आज देशहित में कोई दल और कोई नेता सबसे उपयुक्त और मजबूती से खड़ा है, तो वो भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं. उन्होंने आगे कहा कि भाजपा में हम लोगों को जो भी जिम्मेदारी मिलेगी, उसे पूरे मनोभाव से जमीन पर उतारने का प्रयास करेंगे.


(आईएएनएस इनपुट के साथ)