JEE Advanced Exam: 26 मई को जेईई एडवांस परीक्षा, राज्य के 10 शहरों में बनाए जाएंगे 40 केंद्र
JEE Advanced Exam 2024: जेईई एडवांस्ड 2024 के नए सत्र के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया मंगलवार (7 मई) देर रात समाप्त हो गयी है. स्टूडेंट्स सोमवार देर शाम पांच बजे तक आवेदन शुल्क जमा कर सकते हैं. जेईई एडवांस्ड परीक्षा के लिए एक लाख 80 हजार से ज्यादा स्टूडेंट्स ने आवेदन किया है.
पटनाः JEE Advanced Exam 2024: जेईई एडवांस्ड 2024 के नए सत्र के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया मंगलवार (7 मई) देर रात समाप्त हो गयी है. स्टूडेंट्स सोमवार देर शाम पांच बजे तक आवेदन शुल्क जमा कर सकते हैं. जेईई एडवांस्ड परीक्षा के लिए एक लाख 80 हजार से ज्यादा स्टूडेंट्स ने आवेदन किया है.
JEE Advanced Exam 2024: परीक्षा की टाइमिंग
स्टूडेंट्स को आवेदन में गलती सुधारने का मौका नहीं दिया जायेगा. जेईई एडवांस्ड का एडमिट कार्ड 17 मई को जारी कर दिया जायेगा. परीक्षा 26 मई को 9 से 12 बजे तक और 2:30 बजे से 5:30 बजे तक आयोजित की जाएगी. इसका रिजल्ट 9 जून को सुबह 10 बजे घोषित कर दिया जायेगा. इस बार बिहार में राजधानी पटना सहित 10 शहरों में जेईई परीक्षा के लिए केंद्र बनाये जायेंगे.
इन जिलों में बनाए जाएंगे परीक्षा केंद्र
बता दें कि पिछले बार यानी साल 2023 में जेईई एडवांस के लिए 9 शहरों में परीक्षा केंद्र थे. इस साल 2024 में राजधानी पटना समेत आरा, औरंगाबाद, भागलपुर, दरभंगा, गया, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया, रोहतास और समस्तीपुर में भी सेंटर बनाए गए हैं. इन 10 शहरों में करीब 40 सेंटर बनाए गए हैं.
यह भी पढ़ें- Pm Modi Bihar Visit: पीएम मोदी दो दिनों के बिहार प्रवास से कई सीटों पर करेंगे 'किलेबंदी'!
एक बार सिलेबस देख लें स्टूडेंट्स
आईआईटी मद्रास द्वारा आयोजित जेईई एडवांस को लेकर एक बार फिर सिलेबस जारी किया गया है. परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर तीनों विषयों भौतिकी, रसायन एवं गणित के लिए साल 2024 परीक्षा का सिलेबस देख सकते हैं. वहीं संयुक्त प्रवेश परीक्षा बोर्ड (JAB) द्वारा नये सिलेबस के अनुसार, JEE एडवांस में अधिक अध्याय शामिल होंगे सिलेबस जेईई मेन के समानांतर होगा.
यह भी पढ़ें- Lok Sabha Election: तीसरे चरण के चुनाव ने बताया जनता का मिजाज, JMM का दावा- 'इंडिया गठबंधन की बनेगी सरकार...'