काली कमाई का `कुबेर` निकला ड्रग इंस्पेक्टर नवीन कुमार, 90 हजार रूपये कैश सहित लाखों के जेवरात बरामद
बिहार राज्य निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने एक और बड़ी कार्रवाई की है. उन्होंने सहायक औषधि नियंत्रक के पद पर पदस्थापित नवीन कुमार को एक व्यक्ति से दो लाख रूपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया लिया है.
सीतामढ़ी: बिहार राज्य निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने एक और बड़ी कार्रवाई की है. उन्होंने सहायक औषधि नियंत्रक के पद पर पदस्थापित नवीन कुमार को एक व्यक्ति से दो लाख रूपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया लिया है. इस गिरफ्तारी के बाद छापेमारी के दौरान भी कई दो डिड, 90 हजार रुपए कैश,दो बैंक के पासबुक,साढ़े सात लाख के सोने चांदी के जेवरात को बरामद किये हैं.
जानें क्या है मामला
दरअसल, सीतामढी जिले के रून्नीसैदपुर थाना अंतर्गत गाढा गांव निवासी विनोद कुमार सिंह ने 11 नवंबर को शिकायत दर्ज की थी. इस दौरान उन्होंने अपनी शिकायत में कहा था कि नवीन कुमार ने उनकी दवा की दुकान का भौतिक सत्यापन करने के सत्यापन प्रतिवेदन देने एवं एक अन्य दवा दुकानदार मुकेश कुमार की दुकान के लिए घूस मांग रहे थे. जिसके बाद बिहार राज्य निगरानी अन्वेषण ब्यूरो इस शिकायत का सत्यापन करने के बाद पुलिस उपाधीक्षक पवन कुमार के नेतृत्व में धावादल गठित किया था. इस दल ने नवीन सहायक औषधि नियंत्रक को दो लाख रूपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया था.
ब्यूरो मुख्यालय टीम ने आरोपी को गिरफ्तार किए जाने के बाद उनके सीतामढ़ी और पटना के मकान की तलाशी की थी. इस दौरान उन्हें अभी तक 90 हजार रूपये, करीब 7.5 लाख रुपये के जेवरात एवं दो जमीन के डीड मिलें है. ब्यूरो मुख्यालय टीम अभी भी तलाशी कर रहे हैं. आरोपी से पूछताछ करने के बाद उसे मुजफ्फरपुर स्थित निगरानी की विशेष अदालत में पेश किया जा सकता है.