Jyotish chikitsa OPD: यहां ज्योतिष की लगेगी ओपीडी, फीस देकर कुंडली के ग्रह स्थितियों के बारे में जान पाएंगे आप
आपने लोगों से अस्पताल में इलाज के दौरान ओपीडी, इमरजेंसी जैसी सेवाओं के बारे में सुना होगा, लेकिन क्या आपने सुना है कि एक ऐसा ज्योतिष संस्थान भी है जहां ज्योतिष ओपीडी की सेवा शुरू हो रही है.
Jyotish chikitsa OPD: आपने लोगों से अस्पताल में इलाज के दौरान ओपीडी, इमरजेंसी जैसी सेवाओं के बारे में सुना होगा, लेकिन क्या आपने सुना है कि एक ऐसा ज्योतिष संस्थान भी है जहां ज्योतिष ओपीडी की सेवा शुरू हो रही है. अभी तक आप अपनी कुंडली का विश्लेषण कराने के लिए किसी बेहतरीन ज्योतिष की तलाश करते थे फिर उन्हें अपनी जानकारी साझा करते थे और फिर उसके अनुसार आपको सलाह दी जाती थी कि आपको क्या करना है, क्या नहीं करना है. कौन सा रत्न धारण करना है, किन ज्योतिषीय उपायों को करना है.
हम आपको बता दें कि अब एक ऐसा विश्वविद्यालय है जो ज्योतिष चिकित्सा ओपीडी चलाने की पहला कर रहा है. मतलब यहां पर्ची कटाइए अपनी फीस जमा कीजिए और ज्योतिष चिकित्सक यानी ज्योतिषाचार्यों से अपनी कुंडली का विश्लेषण कराइए.
ये भी पढ़ें- कुंडली के सर्प दोषों से मुक्ति पाने के लिए रहिए तैयार, 21 अगस्त को करिए ये उपाय!
यह व्यवस्था वाराणसी में स्थित सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय परिसर में शुरू करने की तैयारी है. यहां अस्पताल की तरह ही ज्योतिष के जानकार पहले आपकी कुंडली का विश्लेषण करेंगे और फिर आपके खराब ग्रहों को कैसे ठीक करें इसके बारे में सलाह भी देंगे, मतलब इसका निदान भी आपको बताया जाएगा.
ये भी पढ़ें- साल में 96 दिन होते हैं पितरों के लिए खास, फिर भी पितृपक्ष का क्यों है इतना महत्व?
बता दें कि वाराणसी में स्थित सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय परिसर ज्योतिष चिकित्सा ओपीडी की शुरुआत अधिमास के समापन के बाद अगस्त महीने के प्रथम सप्ताह से शुरू हो जाएगा. इस विश्वविद्यालय में ज्योतिष केंद्र के संचालन का इंतजार लोगों को लंबे समय से था. अभी यहां विश्वविद्यालय के एक कमरे में इस ओपीडी का संचालन होगा. यह ओपीडी हर दिन शाम को एक घंटे के लिए लगेगी. यहां कुंडली दिखाने के लिए 200 रुपए का शुल्क देना होगा. जिसमें कुंडली के विश्लेषण के बाद तीन फलादेश की जानकारी दी जाएगी.