Karwa Chauth 2023 Wishes: हिंदू धर्म में भी करवा चौथ को काफी खास महत्व दिया जाता है. हर साल करवा चौथ का व्रत कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाया जाता है. इस साल ये 1 नवंबर यानी आज बुधवार को मनाया जा रहा है. इस व्रत के दिन सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए निर्जला व्रत करती हैं और करवा माता से उनको स्वस्थ रखने की कामना करती है. करवा चौथ का व्रत सुहागिन महिलाएं चांद को देखकर खोलती हैं. करवा चौथ के मौके पर आप अपने पार्टनर को कुछ खास मैसेज के साथ बधाई देकर अपने प्यार में और मिठास घोल सकते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


1. चांद की पूजा करके, करती हूं मैं दुआ तुम्हारी सलामती की
आपको लग जाए मेरी उमर, यही करवा चौथ के दिन दुआ करती हूं
करवा चौथ की शुभकामनाएं!


2. सुख.दुःख में हम-तुम,
हर पल साथ निभाएंगे,
एक जन्म नहीं सातों जन्म,
पति-पत्नी बन आएंगे,
Happy Karwa Chauth.


3. उम्र तुझे मेरी भी लग जाए
काश तेरी सांसे मुझमें बस जाएं,
करवाचौथ है बहुत सुहाना,
अगर मैं रूठ जाऊं तो तुम मनाना.
Happy Karwa Chauth


4. जो मैं रूठ जाऊं तो तुम मना लेना
कुछ न कहना बस सीने से लगा लेना
Happy Karwa Chauth!


5. माथे की बिंदिया चमकती रहे
हाथों में चुडिया खनकती रहे
पैरों की पायल झनकती रहे
पिया संग प्रेम बेला सजती रहे
हैप्पी करवा चौथ


6. सपने में भी आपकी ये जोड़ी कभी न टूटे,
प्रार्थना यही कि एक-दूजे से आप कभी न रूठे,
दो जिस्म एक जान बनकर
यूं ही बीत जाए ज़िंदगानी.
हैप्पी करवाचौथ!


7.चांद में दिखती है पिया मुझे आपकी सूरत
चांद संग चांदनी सी है, मुझे आपकी जरूरत।
करवा चौथ की हार्दिक बधाई


8. रखा है व्रत मैंने
बस एक ख्वाहिश के साथ,
लंबी हो आयु आपकी
हर जन्म मिले एक दूजे का साथ।
करवा चौथ की हार्दिक बधाई


9. आपकी एक झलक मिलने से व्रत सफल हो जाए
बैठे हैं इंतजार में, आप आएं और व्रत पूरा हो जाए।
करवा चौथ की हार्दिक बधाई


10. जो हमें आपकी एक झलक मिल जाए
तो ये व्रत सफल हो जाए
हम तो बैठे है आपके इंतज़ार में
आप आए और ये व्रत पूरा कर जाए.


यह भी पढ़ें- Karwa Chauth Moon Rise Time: कल करवा चौथ, जानें आपके शहर में कितने बजे दिखेगा चांद