पटना: बिहार में कई विद्यालयों में एक ही कमरे में दो क्लास की पढ़ाई होने की तस्वीर सामने आती रहती है. लेकिन सरकार ने अब स्कूल में जितने शिक्षक उतने कक्ष को लेकर कवायद शुरू कर दी है. अब स्कूल में जितने शिक्षक होंगे उतने ही वर्ग कक्ष होंगे. इसके लिए शिक्षा विभाग ने पूरे 940 करोड़ रुपयों की मंजूरी दे दी है. इसके अलावा स्कूलों को और बेहतर करने के लिए अगले साल  2024 में 2.5 हजार करोड़ रुपए और मिलेंगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 



बिहार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव ने सभी जिलाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि सभी स्कूलों में आधारभूत संरचना के विकास के कार्य तुरंत कराए जाएं. अतिरिक्त कमरों और प्रीफेब (स्टील ढांचे) का वर्ग कक्ष का निर्माण जल्द कराए जाएं.


उन्होंने कहा है कि किसी भी स्कूल में जितने शिक्षक होंगे उतने वर्ग कक्षाएं अनिवार्य रूप से हों, जिससे शिक्षक अलग अलग कमरों में बच्चो को पढ़ा सकें. इसके लिए शिक्षा विभाग ने 940 करोड़ रुपए स्वीकृत किए हैं. इसमें कक्ष के निर्माण के अलावा शौचालयों का जीर्णोद्धार सहित अन्य कार्य भी कराए जायेंगे. 


उन्होंने जिलाधिकारियों से कहा है कि जिले के जनप्रतिनिधियों से सलाह लेकर स्कूलों के निर्माण का फैसला स्वयं करें. बिहार में हाल ही में एक लाख से अधिक शिक्षकों ने विभिन्न स्कूलों में योगदान देना शुरू किया है. डीएम को दिए गए निर्देश में केके पाठक ने जानकारी देते हुए बताया कि हर स्कूल में टीचरों और नियोजित शिक्षकों के लिए एक-एक क्लासरूम बनाया जाएगा. इसके अलावा स्कूलों और उनके टॉयलेट को और बेहतर कराया जाएगा.