पटना:KVS Fees, KVS Admission Fees: मौजूदा दौर किसी किसी भी अभिभावक की सबसे बड़ी परेशानी बच्चों के स्कूल की फीस है. बच्चों के स्कूल फीस में बीते कुछ सालों में बहुत ज्यादा बढ़ोतरी देखने को मिली है. बड़े बड़े शहरों के कई नामी प्राइवेट स्कूलों की फीस तो लाखों में है. ऐसे में अभिभावक कम फीस वाले स्कूल लगातर ढूंढ़ते नजर आते हैं. एक रिपोर्ट की माने तो देश के विभिन्न राज्यों में कुल 1252 केंद्रीय विद्यालय हैं. ये सभी केंद्रीय विद्यालय सीबीएसई बोर्ड से संबद्ध हैं. इनमें अभी कुल 14,35,562 छात्र पढ़ाई कर रहे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अगर आप भी अपने बच्चे का एडमिशन केवीएस में कराना चाहते हैं तो इसके रजिस्ट्रेशन के लिए ऑफिशियल वेबसाइट kvsonlineadmission.kvs.gov.in पर नोटिस लगातार चेक करते रहें. तो आज हम आपके केंद्रीय विद्यालय के फीस स्ट्रक्चर के बारे में बताने जा रहे हैं.


25 रुपये एडमिशन फीस से शुरुआत


केंद्रीय विद्यालय में एडमिशन के लिए मात्र 25 रुपये फीस लगती है. जबकि शहर के अन्य बड़े स्कूलों में ये फीस 25 हजार से 40 हजार रुपये के बीच होती है. ऐसे में कई बार अभिभावक अपने बच्चे का एडमिशन शहर के बेस्ट स्कूल में करवाने के लिए फीस के बारे में सुनकर ही घबरा जाते हैं. ऐसे में केवी में क्लास 1 से ही एडमिशन करवाना आपके लिए अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है.


ऐसा है केवीएस का पूरा फीस स्ट्रक्चर


केवीएस में अपने बच्चे का नामांकन करवाने से पहले उसका पूरा फीस स्ट्रक्चर (KVS Fee Structure) चेक करके आप इस मामले में बेहतर फैसला ले सकते हैं.  केंद्रीय विद्यालय में अगर आप बच्चे का री एडमिशन करवा रहे हैं तो आपके 100 रुपये जमा करने होंगे (Kendriya Vidyalaya Fees).


ट्यूशन फीस (प्रति महीने)


1- क्लास 9वीं और 10वीं के छात्रों के लिए- 200.00 रुपये


2- क्लास 11वीं और 12वीं कॉमर्स और ह्यूमैनिटीज़ के छात्रों के लिए- 300.00 रुपये


3- क्लास 11वीं और 12वीं साइंस के छात्रों के लिए- 400.00 रुपये


कंप्यूटर फंड


1- तीसरी क्लास से- 100.00 रुपये


2- कंप्यूटर साइंस फी (कक्षा 11वीं और 12वीं के वैकल्पिक विषयों के लिए)- 150.00 रुपये


विद्यालय विकास निधि (कक्षा 1 से 12वीं तक) (प्रति महीने)- 500.00 रुपये


इन बच्चों का ट्यूशन फीस फ्री


प्राइमरी व मिडिल क्लासेस के लिए केंद्रीय विद्यालय में कोई ट्यूशन शुल्क नहीं लगता है (KV Tuition Fees). ऊपर बताई गई फीस के अलावा केंद्रीय विद्यालय में अन्य कोई भी मासिक या वार्षिक शुल्क नहीं लिया जाता है. इस हिसाब से क्लास 1 से लेकर 12वीं तक के लिए आपको 2 हजार से ज्यादा फीस की नहीं पड़ती है.


ये भी पढ़ें- तेजस्वी यादव और उनकी बहनों के घर से 70 लाख कैश और 2 किलो सोना बरामद, ED की रेड के दौरान डॉलर भी मिले