Bihar Jharkhand Live News: बिहार के मुजफ्फरपुर जंक्शन पर लगी भयानक आग, यात्रियों में मची भगदड़
Bihar Jharkhand News Live Updates: लालू परिवार की मुश्किलें कम नहीं हो रही है. रेलवे में नौकरी के बदले जमीन घोटाले से जुड़े धन शोधन मामले में तेजस्वी यादव धन शोधन मामले में पूछताछ के लिए आज दिल्ली में ED के सामने समक्ष पेश हो सकते हैं.
Patna: Bihar Jharkhand News Live Updates: लालू परिवार की मुश्किलें कम नहीं हो रही है. रेलवे में नौकरी के बदले जमीन घोटाले से जुड़े धन शोधन मामले में तेजस्वी यादव धन शोधन मामले में पूछताछ के लिए आज दिल्ली में ED के सामने समक्ष पेश हो सकते हैं. इसके अलावा मनीष कश्यप की जमानत को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है. वहीं, झारखंड में बीजेपी बेरोजगारी और भ्रष्टाचार के मोर्चे पर नाकामी और बिगड़ती कानून व्यवस्था के मामले पर झारखंड सचिवालय का घेराव करेगी. तो आइये जानते हैं बिहार-झारखंड की आज की बड़ी ख़बरें:
नवीनतम अद्यतन
Bihar News:
महाबोधि मंदिर के पास एक-एक कर फटे कई सिलेंडर
बोधगया स्थित सब्जी मंडी में मंगलवार (11 अप्रैल) की दोपहर अचानक सिलेंडर ब्लास्ट हो गया. इस ब्लास्ट के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. बाज़ार में एक साथ एक-एक कर पांच से छह सिलेंडर फटने के बाद अफरातफरी का माहौल मच गया. इस घटना के बाद फल और सब्जी की 100 से अधिक दुकानें जल गई.
Bihar News
हाइवा ने पुलिस की गाड़ी को रौंदा, ASI की दर्दनाक मौत
भागलपुर में मंगलवार की सुबह एक सड़क हादसे में पुलिस के एक जवान की मौत हो गई. इस घटना में 4 पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हैं. जानकारी के अनुसार पुलिस की गाड़ी को हाइवा ने टक्कर मार दी. ये हादसा जिले के नवगछिया में परवत्ता थाना के विक्रमशिला सेतु पहुंच पथ पर साहू परवत्ता पेट्रोल पंप के पास हुआ था.
Bihar News: मुजफ्फरपुर जंक्शन पर अचानक लगी आग
बिहार के मुजफ्फरपुर जंक्शन पर अचानक भयानक आग लग गई. ये आग मुजफ्फरपुर जंक्शन के कोच केयर सेंटर में आज मंगलवार को आग लगी. वहीं देखते ही देखते आग ने भयावह रूप ले लिया और यात्रियों में देखते ही देखते अफरा-तफरी का माहौल बन गया. लोगों के बीच दहशत का माहौल उत्पन्न हो गया.
Bihar News:
लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) को स्टेट पार्टी के रूप में मिली मान्यता
लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) को नागालैंड में एक राज्य पार्टी के रूप में मान्यता मिली.
Bihar News:
आरा में स्वर्ण कारोबारी से रंगदारी की डिमांड
भोजपुर जिले के आरा शहर के एक प्रसिद्ध आभूषण दुकानदार से फोन कर करीब छह लाख रुपये रंगदारी मांगे जाने और रंगदारी नहीं दिए जाने पर अंजाम भुगतने की धमकी देने का बड़ा मामला सामने आया है. इसे लेकर पीड़ित ज्वेलरी कारोबारी कमल किशोर प्रसाद ने टाउन थाना में प्राथमिकी कराई है, जिसके आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है. इसके लिए डीआइयू को भी लगाया गया है.
Bihar News:
मोदी की रैली में ब्लास्ट करने वाला आतंकी नहीं जाएगा दिल्ली, होगी वर्चुअल पेशी
पटना के गांधी मैदान में 27 अक्टूबर 2013 को बीजेपी की आयोजित हुंकार रैली में सीरियल ब्लास्ट करने वाले फांसी की सजा पाया आतंकी इम्तियाज को अब पेशी में दिल्ली नहीं भेजा जाएगा. अब विशेष केंद्रीय कारा के अति सुरक्षित टी-सेल से उसकी वर्चुअल पेशी कराई जाएगी.
Bihar News
राज्य के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव रेलवे में नौकरी के बदले जमीन घोटाले से जुड़े धन शोधन मामले में पूछताछ के लिए दिल्ली में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष पेश होने के लिए रवाना हो गए हैं..
Bihar News:
मोदी की रैली में ब्लास्ट करने वाला आतंकी नहीं जाएगा दिल्ली, होगी वर्चुअल पेशी
पटना के गांधी मैदान में 27 अक्टूबर 2013 को बीजेपी की आयोजित हुंकार रैली में सीरियल ब्लास्ट करने वाले फांसी की सजा पाया आतंकी इम्तियाज को अब पेशी में दिल्ली नहीं भेजा जाएगा. अब विशेष केंद्रीय कारा के अति सुरक्षित टी-सेल से उसकी वर्चुअल पेशी कराई जाएगी.
Bihar News:
VHP ने बिहार हिंसा की NIA जांच की मांग की
VHP के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरएन सिंह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने बिहार के राज्यपाल से मुलाकात की और उन्हें ज्ञापन सौंपा है. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार एकतरफा कार्रवाई करा रही है. इसके पीछे PFI का हाथ है. इसकी जांच एनआईए (NIA) से कराई जाए. विशेष समुदाय को खुश करने के लिए हिंदुओं को गिरफ्तार किया जा रहा है.
Bihar News:
सुप्रीम कोर्ट में आज हो सकती है मनीष कश्यप केस पर सुनवाई
मनीष कश्यप को जमानत मिलेगी या नहीं, इसको लेकर आज फैसला हो सकता है. इसके अलावा बिहार के यूट्यूबर ने सभी मामलों को एक साथ मर्ज करने की और जमानत देने अपील की है. इससे पहले इस मामले पर सुनवाई 10 अप्रैल को होनी थी लेकिन बाद में ये सुनवाई टल गई थी. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि इस याचिका पर आज सुनवाई हो सकती है.
Bihar News:
सुप्रीम कोर्ट में आज हो सकती है मनीष कश्यप केस पर सुनवाई
मनीष कश्यप को जमानत मिलेगी या नहीं, इसको लेकर आज फैसला हो सकता है. इसके अलावा बिहार के यूट्यूबर ने सभी मामलों को एक साथ मर्ज करने की और जमानत देने अपील की है. इससे पहले इस मामले पर सुनवाई 10 अप्रैल को होनी थी लेकिन बाद में ये सुनवाई टल गई थी. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि इस याचिका पर आज सुनवाई हो सकती है.
भाजपा करेगी झारखंड सचिवालय का घेराव
BJP, झारखंड सरकार की बेरोजगारी और भ्रष्टाचार के मोर्चे पर नाकामी और बिगड़ती कानून व्यवस्था के मुद्दे पर घेराव करेगी. इस बात की जानकारी भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने दी है. उन्होंने कहा कि पूर्वाह्न 11 बजे राज्य सचिवालय की इमारत की ओर मार्च करेंगे.
Bihar News:
लालू परिवार की बढ़ी मुश्किलें
ED ने RJD प्रमुख लालू प्रसाद यादव, उनके परिवार और करीबी भोला यादव और 4 कंपनियों की कुल संपतियों का ब्यौरा मांगा है, जिसके बाद मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग एक्टिव हो गया है. ED नौकरी के लिए जमीन' घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत जांच कर रही है.
Bihar News:
ED के सामने पेश हो सकते हैं तेजस्वी यादव
बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव रेलवे में नौकरी के बदले जमीन घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आज दिल्ली में ED के सामने पेश हो सकते हैं. इसी मामले में 26 मार्च को CBI ने तेजस्वी यादव से दिल्ली में पूछताछ की थी. इसके अलावा लालू यादव और राबड़ी देवी से भी इस मामले को लेकर पूछताछ हो चुकी है.