BSEB Bihar Board 10th Result 2023 Live: बिहार बोर्ड 10वीं के परिणाम जारी, कंपार्टमेंट परीक्षा को लेकर यहा देखें हर अपडेट

काजोल गुप्ता Apr 01, 2023, 10:49 AM IST

BSEB Bihar Board 10th Result 2023 Kab Aayega Live Updates: बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं के छात्रों का इंतजार खत्म हो गया है. बिहार बोर्ड ने 10वीं के छात्रों का रिजल्ट जारी कर दिया है. बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर छात्र अपना रिजल्ट देख सकते है.

BSEB Bihar Board 10th Result 2023 date and time Kab Aayega, Sarkari Result Live Updates:  बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं के छात्रों का इंतजार खत्म हो गया है. बिहार बोर्ड ने 10वीं के छात्रों का रिजल्ट जारी कर दिया है. बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर छात्र अपना रिजल्ट देख सकते है. बता दें कि कक्षा 10वीं की परीक्षा का रिजल्ट बिहार बोर्ड ने कल जारी किया है. वहीं कक्षा 10वीं में किसी विषय में कंपार्टमेंट आई है तो वो अपनी परीक्षा से जुड़ी सभी जानकारियां सबसे पहले यहां पा सकता है.

नवीनतम अद्यतन

  • BSEB Bihar Board 10th Toppers 2023: 10वीं टॉपर के इतने आए नंबर
    रुम्मान अशरफ - 489 अंक
    नम्रता कुमारी - 486 अंक
    ज्ञानी अनुपमा - 486 अंक

     

  • BSEB Bihar Board 10th Result 2023 declared: बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी. आधिकारिक वेबसाइट पर - biharboardonline.bihar.gov.in या secondary.biharboardonline.com पर देख सकते है. 

  • Bihar Board Result 2023: बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने कहा, प्रथम स्थान पर आने वाले को एक लाख रुपये, एक लैपटॉप और एक किंडल ई बुक रीडर के अलावा मेडल प्रदान किया जाएगा. दूसरे स्थान पर आने वालों को 75,000 रुपये, एक-एक लैपटॉप और एक किंडल ई बुक रीडर के अलावा मेडल प्रदान किया जाएगा. तीसरे स्थान पर आने वालों को 50,000 रुपये, एक एक लैपटॉप और किंडल ई बुक रीडर और मेडल दिया जाएगा. फोर्थ पर आने वालों को 10,000 रुपये, एक एक लैपटॉप और एक किंडल ई बुक रीडर और मेडल प्रदान किया जाएगा. 

  • Bihar Board 10th Toppers: ये छात्र टॉप 5 में हुए शामिल 

    1. मोहम्मद रुम्मान अशरफ,  489
    2. नम्रता कुमारी 486
    2.ज्ञानी अनुपमा  486
    3.संजू कुमारी 484
    3.भावना कुमारी 484
    4.जयनंदन कुमार पंडित 484
    5.स्नेह कुमारी 483
    5.नेहा प्रवीण 483
    5. स्वेता कुमारी 483
    5.अमृता कुमारी 483
    5.विवेक कुमार 483
    5.शुभमन कुमार 483
    5. सुरुचि कुमारी 481
    5. शालिनी कुमारी 481
    5. सुधांशु शेखर 481
    5. अहेमा केशरी 481
    5. उन्मुक्त कुमार यादव 481
    5. सुधांशु कुमार 481
    5. सुकेश सुमन 481
    5.चन्दन कुमार 481
    5. अभिषेक कुमार चौधरी 48

  • BSEB Bihar Board 10th Topper List 2023:  इन छात्रों ने किया टॉपर 

    पहले स्थान पर शेखपुरा के मोहम्मद रुमान है. 
    दूसरे स्थान पर भोजपुर की नम्रता कुमार सेकंड 
    दूसरे स्थान पर औरंगाबाद की ज्ञानी अनुपमा

  • BSEB Bihar Board 10th Result 2023:प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान शिक्षा मंत्री ने कहा, हमारे मुख्यमंत्री और डिप्टी सीएम बिहार की शिक्षा को लेकर चिंतित रहते हैं. इसलिए बिहार सरकार बच्चों के प्रोत्साहन के लिए पुरस्कारों की घोषणा करती रही है. पहले पहले नंबर पर आने वालों को 10,000 रुपये दिए जाते थे. बोर्ड के अध्यक्ष ने कहा, प्रथम स्थान पर आने वाले को एक लाख रुपये, एक लैपटॉप और एक किंडल ई बुक रीडर, दूसरे स्थान पर आने वालों को 75000 रुपये, एक लैपटाॅप और एक ई बुक रीडर प्रदान किया जाएगा. तीसरे स्थान पर आने वालों को 50,000 रुपये, एक एक लैपटॉप और ई बुक रीडर दिया जाएगा. चैथे स्थान पर आने वालों को 10,000 रुपये, एक एक लैपटॉप और ई बुक रीडर दिया जाएगा.

  • BSEB Bihar Board 10th Result 2023:इस साल 81.04 फीसदी परीक्षार्थी पास हुए हैं।

     

  • BSEB Bihar Board 10th Result 2023: प्रेस कॉन्फ्रेंस में  शिक्षा मंत्री ने आगे कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी की जो कल्पना है, उसका फिर से पुनरावृति देख रहे हैं. इंटर में आपने देखा और मैट्रिक में भी पहले 6 स्थान में 4 बच्चियां हैं. टाॅप में 90 बच्चे बच्चियां हैं. हमारे चेयरमैन साहब आनंद किशोर जी ने बताया कि गत वर्ष की अपेक्षा पास करने का जो प्रतिशत है, वह 1.16 से वर्ष 2023 आगे है. पिछली बार 79.11 प्रतिशत था और इस बार 81.4 प्रतिश है. सभी 90 बच्चे 1-10 में आए हैं, इन सभी को बधाई. जो बच्चे इस बार पास नहीं कर पाए उनको हतोत्साहित होने की जरूरत नहीं है. जो गिरते हैं वहीं संभलते हैं.

  • BSEB Bihar Board 10th Result 2023: प्रेस कॉन्फ्रेंस में  शिक्षा मंत्री ने कहा कि बिहार बोर्ड ने परीक्षाफल घोषित करने में देश में अव्वल स्थान हासिल किया है. इसके लिए बोर्ड, शिक्षक, और अन्य अधिकारियों को बहुत बहुत बधाई. यह बिहार के लिए गौरव की बात है कि लगातार पांचवीं बार पूरे देश में परीक्षा कराकर सबसे पहले रिजल्ट जारी किया गया.

  • BSEB Bihar Board 10th Result 2023: बता दें रिजल्ट जारी होने के साथ टॉपर्स की लिस्ट जारी की जा रही है.

     

  • BSEB Bihar Board 10th Result 2023: कक्षा 10वीं का रिजल्ट जारी हो गया है. यदि साइट क्रैश हो रही है तो छात्र एसएमएस के माध्यम से तुरंत अपने परिणाम चेक कर सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले अपने फोन के मैसेज बॉक्स पर जाएं और BIHAR10 टाइप कर बिना स्पेस दिए रोल नंबर दर्ज कर 56263 पर भेजें. इसके बाद ही आपका रिजल्ट आपकी स्क्रिन पर आ जाएगा

     

  • BSEB Bihar Board 10th Result 2023: दूसरे स्थान पर नरोदा कुमारी रही है .  

     

  • BSEB Bihar Board 10th Result 2023: बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट जारी हो चुका है। बिहार के शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर ने परीक्षा का परिणाम प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए घोषित किया है। 

  • BSEB Bihar Board 10th Result 2023: इस साल कक्षा 10वीं  के छात्रों का 81% आया रिजल्ट 

     

  • BSEB Bihar Board 10th Result 2023: बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी. आधिकारिक वेबसाइट पर - biharboardonline.bihar.gov.in या secondary.biharboardonline.com पर देखें. 

  • Bihar Board 10th Result Live: जानकारी के मुताबिक कक्षा 10वीं को लेकर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की कांफ्रेंस लगभग खत्म हो चुकी है. शिक्षा मंत्री जी पहुंचने वाले हैं, क्लिक करते ही रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा. इसके तुरंत बाद छात्र अपना रिजल्ट चेक कर पाएंगे.

     

  • bihar board 10th result 2023 kab aayega kitne baje:इस बार बिहार बोर्ड के 10वीं के रिजल्ट की 16 लाख 37 हजार से अधिक परीक्षाथी इंतजार कर रहे हैं. इसमें 8 लाख 31 हजार से अधिक छात्राएं तो 8 लाख 3 हजार से अधिक छात्र शामिल हुए थे. 

     

  • bihar board 10th result 2023 kab aayega kitne baje:

  • bihar board 10th result 2023 kab aayega kitne baje: बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा में 1637414 कुल परीक्षार्थी इस बार परीक्षा में शामिल हुए थे. सभी छात्रों की धड़कने तेज हो गई है.

     

  • Bihar Board 10th Result Live:बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं के छात्रों के रिजल्ट का इंतजार खत्म होने वाला है. छात्र अपने अपने रोल नंबर व प्रवेश पत्र निकालकर बाहर रख लें. चंद मिनटो में रिजल्ट जारी होने वाला है.

  • bihar board 10th result 2023 kab aayega kitne baje: मोबाइल फोन पर एसएमएस के जरिए कैसे रिजल्ट चेक करें 
    मैसेज बाॅक्स में जाएं 
    मैसेज बाॅक्स में इंग्लिश के कैपिटल लेटर में बिहार 10 टाइप करें  
    उसके बाद स्पेस देकर अपना रोल नंबर अंकित करें 
    अब इस मैसेज को आप 56263 पर भेज दें
    मान लीजिए किसी छात्र का रोल नंबर 12345678 है तो 12345678 टाइप करें और उसे 56263 पर सेंड कर दें. 

     

  • BSEB Bihar Board 10th Result 2023: बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी होने वाला हैं. परिणाम आधिकारिक वेबसाइट पर - biharboardonline.bihar.gov.in या secondary.biharboardonline.com पर देख सकते है. 

     

  • bihar board 10th result 2023 kab aayega kitne baje: कुछ ही मिनटों में जारी होने जा रहा है कक्षा 10वीं का रिजल्ट

     

  • bihar board 10th result 2023 kab aayega kitne baje

  • bihar board 10th result 2023 kab aayega kitne baje

  • BSEB Bihar Board 10th Result 2023: bihar board 10th result 2023 kab aayega kitne baje: कुछ पही पलों में जारी हो जाएगा रिजल्ट 

  • BSEB Bihar Board 10th Result 2023: बस कुछ ही देर में खत्म हो जाएगा कक्षा 10वीं के छात्रों का इंतजार

     

  • BSEB Bihar Board 10th Result 2023: बस कुछ ही देर में खत्म हो जाएगा कक्षा 10वीं के छात्रों का इंतजार

     

  • BSEB Bihar Board 10th Result 2023: जानें पिछले 5 सालों में कैसा रहा है रिजल्ट 
     
    वर्ष पर्सेंटेज
    2022 79:88 फीसदी
    2021 78:17 फीसदी
    2020 80:59 फीसदी
    2019 80:73 फीसदी
    2018 68:89 फीसदी

    यह भी पढ़ें- BSEB Bihar Board 10th Result 2023: इन तरीकों से फटाफट चेक कर पाएंगे बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट, नहीं आएगी कोई परेशानी

     

  • BSEB Bihar Board 10th Result 2023: बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट की सबसे पहले जानकारी देने के लिए Zee Bihar Jharkhand तत्पर है और जैसे ही अपडेट आएगा, आपको जानकारी दी जाएगी. रिजल्ट के लिए अलग अलग खबरें आप https://zeenews.india.com/hindi/india/bihar-jharkhand पर पढ़ सकते हैं

     

  • BSEB Bihar Board 10th Result 2023: आज बिहार बोर्ड की ओर से 10वीं क्लास की परीक्षा का रिजल्ट दोपहर 1:15 पर जारी कर दिया जाएगा. 

     

  • BSEB Bihar Board 10th Result 2023: मोबाइल पर ऐसे करें चेक

    -सबले पहले गूगल ब्राउजर पर जाएं.

    - वहां बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट का यूआरएल biharboardonline.bihar.gov.in डालें.

    - वेबसाइट पर दिए गए रिजल्‍ट के लिंक पर क्‍ल‍िक करें.

    - अपना रोल नंबर और कोड भरें और जमा करें.

    - आपका रिजल्‍ट मोबाइल स्‍क्रीन पर आ जाएगा.

  • BSEB Bihar Board 10th Result 2023: इन वेबसाइट्स पर भी देख सकते है रिजल्ट
    1- biharboardonline.bihar.gov.in
    2- onlinebseb.in
    3- secondary.biharboardonline.com  

  • जानें पिछले 5 सालों में कैसा रहा है रिजल्ट 
     
    वर्ष पर्सेंटेज
    2022 79:88 फीसदी
    2021 78:17 फीसदी
    2020 80:59 फीसदी
    2019 80:73 फीसदी
    2018 68:89 फीसदी
  • BSEB Bihar Board 10th Result 2023: बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट की सबसे पहले जानकारी देने के लिए Zee Bihar Jharkhand तत्पर है और जैसे ही अपडेट आएगा, आपको जानकारी दी जाएगी. रिजल्ट के लिए अलग अलग खबरें आप https://zeenews.india.com/hindi/india/bihar-jharkhand पर पढ़ सकते हैं.

     

  • BSEB Bihar Board 10th Result 2023: SMS से ऐसे करें चेक

    - सबसे पहले मोबाइल के मैसेज बॉक्स में जाकर  BIHAR 12 Roll-Number टाइप करना होगा. 

    - BIHAR 12 Roll-Number को आपको 56263 पर भेजना होगा. 

    - मैसेज भेजने के बाद आपका रिजल्ट मोबाइल पर आ जाएगा. 

    - इस तरह आप घर बैठे ही रिजल्ट देख सकते हैं

  • BSEB Bihar Board 10th Result 2023: बिहार बोर्ड की ओर से 10वीं का रिजल्ट जल्दी ही जारी किया जा सकता है. पिछले साल की बात करें तो उस साल 79.88 प्रतिशत रिजल्ट आया था. इस बार रिजल्ट 80 प्रतिशत से ज्यादा रहने की संभावना जताई जा रही है. 

     

  • BSEB Bihar Board 10th Result: बिहार मैट्रिक रिजल्ट चेक करने के लिए विद्यार्थी इन विवरणों को तैयार रखें:

    रोल कोड

    रोल नंबर

  • BSEB Bihar Board 10th Result 2023: बिहार बोर्ड की ओर से 10वीं का रिजल्ट जल्दी ही जारी किया जा सकता है. पिछले साल की बात करें तो उस साल 79.88 प्रतिशत रिजल्ट आया था. इस बार रिजल्ट 80 प्रतिशत से ज्यादा रहने की संभावना जताई जा रही है. 

     

  • ऐसे डाउनलॉड करें मार्कशीट

    कक्षा 10वीं की मार्कशीट चेक करने के लिए सबसे पहले इस लिंक biharboardonline.bihar.gov.in पर क्लिक करें.

    लिंक पर क्लिक करने के बाद एक होम पेज पर खुल जाएगा.

    इसके बाद Latest Updates के लिंक पर क्लिक करें.

    फिर आपको BSEB Inter Result 2023 लिखा दिखाई देगा. उस पर क्लिक करें.

    अब अगले पेज पर Check Result लिखा होगा. उसके लिंक पर क्लिक करें.

    अब यहां पर मार्कशीट चेक करने के लिए छात्र अपना रोल नंबर और रोल कोड डाल दें. इसके बाद मार्कशीट आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगी.

  • BSEB Bihar Board 10th Result 2023: बिहार बोर्ड 10वीं के रिजल्ट का इंतजार कर रहे करीब 17 लाख परीक्षार्थियों को दो चीजें रट लेनी चाहिए. पहला रोल कोड और दूसरा रोल नंबर. ये दोनों नंबर याद न रहे तो इन्हें मोबाइल में सेव कर सकते हैं या एक पर्ची में लिखकर पॉकेट में रख सकते हैं, ताकि जब भी रिजल्ट आए तो आपको इन दोनों नंबर को खोजना न पड़े.

  • BSEB Bihar Board 10th Result 2023: SMS से ऐसे करें चेक
    - सबसे पहले मोबाइल के मैसेज बॉक्स में जाकर  BIHAR 12 Roll-Number टाइप करना होगा. 
    - BIHAR 12 Roll-Number को आपको 56263 पर भेजना होगा. 
    - मैसेज भेजने के बाद आपका रिजल्ट मोबाइल पर आ जाएगा. 
    - इस तरह आप घर बैठे ही रिजल्ट देख सकते हैं.

     

  • BSEB Bihar Board 10th Result 2023: इन वेबसाइट्स पर भी देख सकते है रिजल्ट
    1- biharboardonline.bihar.gov.in
    2- onlinebseb.in
    3- secondary.biharboardonline.com  

     

  • BSEB Bihar Board 10th Result 2023: बिहार बोर्ड 10वीं के रिजल्ट का इंतजार कर रहे करीब 17 लाख परीक्षार्थियों को दो चीजें रट लेनी चाहिए. पहला रोल कोड और दूसरा रोल नंबर. ये दोनों नंबर याद न रहे तो इन्हें मोबाइल में सेव कर सकते हैं या एक पर्ची में लिखकर पॉकेट में रख सकते हैं, ताकि जब भी रिजल्ट आए तो आपको इन दोनों नंबर को खोजना न पड़े.

  • BSEB Bihar Board 10th Result 2023: मोबाइल पर ऐसे करें चेक

    -सबले पहले गूगल ब्राउजर पर जाएं.

    - वहां बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट का यूआरएल biharboardonline.bihar.gov.in डालें.

    - वेबसाइट पर दिए गए रिजल्‍ट के लिंक पर क्‍ल‍िक करें.

    - अपना रोल नंबर और कोड भरें और जमा करें.

    - आपका रिजल्‍ट मोबाइल स्‍क्रीन पर आ जाएगा.

    यह भी पढे़ं- Bihar Board BSEB 10th Marksheet: यहां एक क्लिक से डाउनलोड करें मार्कशीट

     

     

  • BSEB Bihar Board 10th Result: वर्ष 2022 में 10वीं कक्षा की अंतिम परीक्षा में 16,11,099 छात्र उपस्थित हुए थे. जिनमें से 12,86,971 उम्मीदवारों ने परीक्षा उत्तीर्ण की है. इसके साथ ही परिणाम 79.88% रहे. बता दें कि परिणाम 31 मार्च 2022 को घोषित किया गया था.

     

  • BSEB Bihar Board 10th Result 2023: बिहार बोर्ड टॉपर्स को मिलेंगे ये इनाम 

    रैंक 1- एक लाख रुपये नकद, एक-एक लैपटॉप और किंडल ई बुक रीडर  
    रैंक 2- 75,000 रुपये, एक-एक लैपटॉप और किंडल ई बुक रीडर
    रैंक 3- 50,000 रुपये नकद, एक-एक लैपटाप और किंडल ई बुक रीडर 
    रैंक 4- 25,000 रुपये नकद, एक-एक लैपटॉप और किंडल ई बुक रीडर

  • BSEB Bihar Board 10th Result 2023: बिहार बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में जो लोग असफल यानी फेल हो जाएंगे, उनके लिए कंपार्टमेंट एग्जाम का आयोजन किया जाएगा. रिजल्ट जारी करने के साथ ही बोर्ड की ओर से इस बारे में जानकारी दी जाएगी. माना जा रहा है कि कंपार्टमेंटल एग्जाम अप्रैल या मई में हो सकते हैं. 

     

  • BSEB Bihar Board 10th Result: बिहार मैट्रिक रिजल्ट चेक करने के लिए विद्यार्थी इन विवरणों को तैयार रखें:

    रोल कोड

    रोल नंबर

  • BSEB Bihar Board 10th Result 2023: BSEB ने 12वीं के पूरक परीक्षा के लिए 23 मार्च 27 मार्च तक पंजीकरण की तारीख रखी गई थी. अब पंजीकरण की समय सीमा खत्म हो गई है. छात्रों को परीक्षा शुल्क के रूप में 1430 रुपये का भुगतान करना पड़ा. अब बता दें कि 12वीं कंपार्टमेंटल परीक्षा का परिणाम 31 मई, 2023 तक घोषित किया जाएगा. 

     

  • बिहार बोर्ड की तरफ से 10 वीं का परीक्षा परिणाम जारी करने से पहले की टॉपर्स की पहचान करने की अंतिम प्रक्रिया को बिहार बोर्ड की तरफ से रविवार को पूरा किया जा चुका है. पिछले हफ्ते ही टॉपर्स वेरीफिकेशन की प्रक्रिया पूरी हुई है. बता दें कि इसके लिए टॉपर्स के रिकॉर्ड के साथ उनकी लिखावट और फिर सवालों के जवाब के साथ ही उत्तर पुस्तिकाओं से उसका मिलान किया गया है. 

  • बिहार बोर्ड ने पांचवी बार रिकॉर्ड टाइम में 12वीं का रिजल्ट घोषित किया है. ऐसे में अब 10वीं के छात्रों को भी उम्मीद है कि उसके परिणाम भी 31 मार्च तक हर हाल में बोर्ड की तरफ से जारी कर दिया जाएगा. इस बार भी देश के हर राज्य से पहले इंटर परीक्षा का रिजल्ट जारी किया है. बोर्ड की तरफ से 12वीं के परिणाम की घोषणा के समय ही कहा गया था कि बोर्ड की कोशिश है कि 31 मार्च तक मैट्रिक परीक्षा परिणाम भी जारी कर दिया जाए. 

     

  • BSEB ने 12वीं के पूरक परीक्षा के लिए 23 मार्च 27 मार्च तक पंजीकरण की तारीख रखी गई थी. अब पंजीकरण की समय सीमा खत्म हो गई है. छात्रों को परीक्षा शुल्क के रूप में 1430 रुपये का भुगतान करना पड़ा. अब बता दें कि 12वीं कंपार्टमेंटल परीक्षा का परिणाम 31 मई, 2023 तक घोषित किया जाएगा. 

  • BSEB ने 12वीं के पूरक परीक्षा के लिए 23 मार्च 27 मार्च तक पंजीकरण की तारीख रखी गई थी. अब पंजीकरण की समय सीमा खत्म हो गई है. छात्रों को परीक्षा शुल्क के रूप में 1430 रुपये का भुगतान करना पड़ा. अब बता दें कि 12वीं कंपार्टमेंटल परीक्षा का परिणाम 31 मई, 2023 तक घोषित किया जाएगा. 

  • BSEB ने 12वीं के पूरक परीक्षा के लिए 23 मार्च 27 मार्च तक पंजीकरण की तारीख रखी गई थी. अब पंजीकरण की समय सीमा खत्म हो गई है. छात्रों को परीक्षा शुल्क के रूप में 1430 रुपये का भुगतान करना पड़ा. अब बता दें कि 12वीं कंपार्टमेंटल परीक्षा का परिणाम 31 मई, 2023 तक घोषित किया जाएगा. 

  • BSEB Bihar Board 10th Result 2023: बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट आएगा तो आपके मार्कशीट पर आपका नाम, पिता का नाम, स्कूल का नाम, रोल कोड, रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर और अंकों के बारे में जानकारी दी जाएगी. रिजल्ट आने पर आप प्रोविजनल मार्कशीट वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं, जबकि ओरिजिनल मार्कशीट आपको स्कूल की ओर से दिए जाएंगे.

  • BSEB Bihar Board 10th Result 2023: बिहार बोर्ड 12वीं के पहले टाॅपर्स को बिहार सरकार की ओर से एक लाख रुपये, एक लैपटाॅप और एक ई बुक रीडर पुरस्कार स्वरूप प्रदान किए जाने की घोषणा हुई थी. दूसरे टाॅपर्स को 75,000 रुपये, लैपटाॅप और ई बुक रीडर और तीसरे टाॅपर्स को 25,000 रुपये के अलावा लैपटाॅप और ई बुक रीडर दिए जाने का ऐलान किया गया था. 

     

  • BSEB Bihar Board 10th Result 2023: बिहार बोर्ड 10वीं के रिजल्ट का इंतजार कर रहे करीब 17 लाख परीक्षार्थियों को दो चीजें रट लेनी चाहिए. पहला रोल कोड और दूसरा रोल नंबर. ये दोनों नंबर याद न रहे तो इन्हें मोबाइल में सेव कर सकते हैं या एक पर्ची में लिखकर पाॅकेट में रख सकते हैं, ताकि जब भी रिजल्ट आए तो आपको इन दोनों नंबर को खोजना न पड़े.

     

  • BSEB Bihar Board 10th Result 2023: बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट की सबसे पहले जानकारी देने के लिए Zee Bihar Jharkhand तत्पर है और जैसे ही अपडेट आएगा, आपको जानकारी दी जाएगी. रिजल्ट के लिए अलग अलग खबरें आप https://zeenews.india.com/hindi/india/bihar-jharkhand पर पढ़ सकते हैं.

  • BSEB Bihar Board 10th Result 2023: बिहार बोर्ड की ओर से 10वीं का रिजल्ट जल्दी ही जारी किया जा सकता है. पिछले साल की बात करें तो उस साल 79.88 प्रतिशत रिजल्ट आया था. इस बार रिजल्ट 80 प्रतिशत से ज्यादा रहने की संभावना जताई जा रही है. 

     

  • BSEB Bihar Board 10th Result 2023: बिहार बोर्ड 10वीं के रिजल्ट की घोषणा प्रेस कांफ्रेंस में की जाएगी. इस दौरान बोर्ड के अध्यक्ष और बिहार के शिक्षा मंत्री भी मौजूद रह सकते हैं. प्रेस कांफ्रेंस में पास प्रतिशत, टाॅपर, कंपार्टमेंट एग्जाम और स्क्रूटनी के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी जाएगी.

     

  • BSEB Bihar Board 10th Result 2023: बिहार बोर्ड टॉपर्स को मिलेंगे ये इनाम 

    रैंक 1- एक लाख रुपये नकद, एक-एक लैपटॉप और किंडल ई बुक रीडर  
    रैंक 2- 75,000 रुपये, एक-एक लैपटॉप और किंडल ई बुक रीडर
    रैंक 3- 50,000 रुपये नकद, एक-एक लैपटाप और किंडल ई बुक रीडर 
    रैंक 4- 25,000 रुपये नकद, एक-एक लैपटॉप और किंडल ई बुक रीडर

  • BSEB Bihar Board 10th Result 2023: बिहार बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में जो लोग असफल यानी फेल हो जाएंगे, उनके लिए कंपार्टमेंट एग्जाम का आयोजन किया जाएगा. रिजल्ट जारी करने के साथ ही बोर्ड की ओर से इस बारे में जानकारी दी जाएगी. माना जा रहा है कि कंपार्टमेंटल एग्जाम अप्रैल या मई में हो सकते हैं. 

     

  • BSEB Bihar Board 10th Result: बिहार बोर्ड मैट्रिक का रिजल्ट देखने के लिए छात्रों को अपने रोल कोड और रोल नंबर का इस्तेमाल करना होगा. इन विवरणों का उल्लेख एडमिट कार्ड पर किया गया है. जैसे ही रिजल्ट घोषित हो तो छात्र यहां बिहार बीएसईबी मैट्रिक परिणाम की तारीख और समय की जांच कर सकते हैं.

     

  • BSEB Bihar Board 10th Result: बिहार मैट्रिक रिजल्ट चेक करने के लिए विद्यार्थी इन विवरणों को तैयार रखें:

    रोल कोड

    रोल नंबर

  • BSEB Bihar Board 10th Result: इस साल बीएसईबी ने 14 फरवरी से 22 फरवरी तक बिहार बोर्ड मैट्रिक की परीक्षा आयोजित की थी.

     

  • BSEB Bihar Board 10th Result: वर्ष 2022 में 10वीं कक्षा की अंतिम परीक्षा में 16,11,099 छात्र उपस्थित हुए थे. जिनमें से 12,86,971 उम्मीदवारों ने परीक्षा उत्तीर्ण की है. इसके साथ ही परिणाम 79.88% रहे. बता दें कि परिणाम 31 मार्च 2022 को घोषित किया गया था.

     

  • BSEB Bihar Board 10th Result: बिहार बोर्ड 10वीं के परिणाम को देखने के लिए लॉगिन क्रेडेंशियल रोल नंबर और रोल कोड हैं. छात्रों को अपने प्रवेश पत्र तैयार रखने चाहिए. साथ ही प्रवेश पत्र पर इन सूचनाओं का उल्लेख किया गया है.

     

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link