Makar Sankranti 2023 Live: 14 नहीं 15 को मनाया जाएगा मकर संक्रांति का पर्व, दान करने का विशेष महत्व
Makar Sankranti 2023 Live Updates: मकर संक्रांति के मौके पर लोग पतंग उड़ाते हैं. गंगा में डुबकी लगाते हैं. तिल के लड्डू, गजक, मूंगफली और खिचड़ी का स्वाद लेते हैं और एक-दूसरे को शुभकामनाएं दी जाती हैं. आप अपने खास परिजनों को यहां से संदेश भेज सकते है.
पटनाः Makar Sankranti 2023 Wishes: हिंदू धर्म में मकर संक्रांति का त्योहार बहुत खास महत्व रखता है. मकर संक्रांति के दिन सूर्य उत्तरायण होता है. इसे पोंगल, उत्तरायण, खिचड़ी के नाम से भी जाना जाता है. इस दिन सूर्य देव अपने पुत्र शनि की राशि मकर में प्रवेश करते है. मकर संक्रांति के खास पर्व पर महिलाएं तैयार होकर पूजा-पाठ करती हैं. नई नवेली दुल्हनों के लिए ये पर्व बहुत खास होता है. इस मौके पर लोग पतंग उड़ाते हैं. गंगा में डुबकी लगाते हैं। तिल के लड्डू, गजक, मूंगफली और खिचड़ी का स्वाद लेते हैं और एक-दूसरे को शुभकामनाएं दी जाती हैं. आप अपने खास परिजनों को यहां से संदेश भेज सकते है.
नवीनतम अद्यतन
Makar Sankranti 2023
दिल को धडकन से पहले
दोस्तों को दोस्ती से पहले
प्यार को मोहब्बत से पहले
ख़ुशी को गम से पहले
आपको कुछ दिन पहले
मकर संक्रांति की शुभकामनाएं सबसे पहले.Happy Makar Sankranti
काट ना सके कभी कोई पतंग आपकी
टूटे ना कभी डोर विश्वास की
छू लो आप ज़िन्दगी की सारी कामयाबी
जैसे पतंग छूती है ऊंचाइयां आसमान की.
हैप्पी मकर संक्रांति 2023Happy Makar Sankranti Wishes
रिश्तों में घुले गुड़ सा मीठापन
सब साथ में उड़ाएंगे पतंग
मकर संक्रांति 2023 की हार्दिक शुभकामनाएंMakar Sankranti 2023
पतंग से भी ऊंची हो आपकी उड़ान
गुड़ से भी मीठा हो आपका जीवन
आप हमेशा रहें मेरे संग
Happy Makar Sankranti My LoveMakar Sankranti Wishes
चिंटू मन्नू जल्दी आ जाओ,
तिल्ली के लड्डू गब-गब खा जाओ,
लुटेंगे खूब पतंगे मांजा इस बार,
आया है मकर संक्राति का त्यौहार।
हैप्पी मकर संक्रांति !Happy Makar Sankranti 2023 'तिल गुड़ी की सुगंध...'
तिल गुड़ी की सुगंध
अपनों का प्यार
मुबारक हो सभी को खिचड़ी का त्योहार
Happy Makar Sankranti 2023Makar Sankranti Wishes
सपनों को लेकर मन में उड़ायेंगे पतंग आसमान में ,
ऐसी भरेगी उड़ान मेरी पतंग,
जो भर देगी जीवन में खुशियां की तरंग
मकर संक्रांति की हार्दिक हार्दिक शुभकामनाएं।Happy Makar Sankranti
मौज-मस्ती और उमंग
अपनों का साथ पा कर झूमे ये मन
हैप्पी मकर संक्रांति डियरSankranti Wishes 'मकर संक्रांति का त्यौहार सबने अपनाया...'
मकर संक्रांति का त्यौहार सबने अपनाया
पंजाबी, हिन्दू, मुस्लिम, सिख ईसाई सबने मिलकर मनाया,
गुड और तिल के पकवान को सबने खाया
बच्चों ने खूब पतंग को उड़ाया।
हैप्पी मकर संक्रांति।Makar Sankranti Wishes 'काटा रे, काटा रे चिल्लाये...'
काटा रे, काटा रे चिल्लाये मौहल्ले वाले
पतंगे मांजा लुटने सभी जोरो से भागे
कभी करते मजाक, कभी करते लड़ाई
फिर जोर जोर से गाते संक्रांति हैं भाई संक्रांति हैं भाई!Makar Sankranti
त्यौहार नहीं होता है अपना पराया,
त्यौहार वही जिसे सबने मनाया,
तो मिला के गुड़ में तिल,
पतंग संग उड़ जाने दो दिल,
हैप्पी मकर संक्रांतिHappy Makar Sankranti Wishes
सूरज की राशि बदलेगी
तो बहुतों की किस्मत चमकेग,
साल का यह पहला पर्व
बस खुशियों से भरा होगाMakar Sankranti 2023
हमेशा चेहरे पर मुस्कान खिले
कभी न हो मुश्किलों से सामना
आपकी जिंदगी खुशियों से भरी रहे
मकर संक्रांति पर हमारी यही है कामना
मकर संक्रांति 2023 की हार्दिक शुभकामनाएंHappy Makar Sankranti 2023
तिल हम हैं और गुड़ हैं आप
मिठाई हम हैं और मिठास हैं आप
मकर संक्रांति से हो रही है साल की शुरुआत
मुबारक हो आपको मकर संक्रांति का त्यौहारMakar Sankranti 2023 Wishes
गुड़ की मिठास से साथ मनाएं संक्रांति का उल्लास
Happy Makar Sankranti 2023Makar Sankranti 2023
तिलकुट की खुश्बू,
दही-चिवड़ा की बहार,
मुबारक हो आपको
नया साल का पहला त्योहार