Bihar Lok Sabha Election Dates Highlight: 7 चरणों में होगा लोकसभा चुनाव, 4 जून को आएंगे नतीजे
Bihar Lok Sabha Election 2024 Schedule:लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान आज हो जाएगा. हर पार्टी अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर रही है. पार्टियां भी औपचारिक रूप से चुनाव की घोषणा होने का इंतजार कर रही हैं. माना जा रहा है कि बिहार में 7 चरणों में चुनाव हो सकते हैं.
Patna: Bihar Lok Sabha Election 2024 Schedule:लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान आज हो जाएगा. हर पार्टी अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर रही है. पार्टियां भी औपचारिक रूप से चुनाव की घोषणा होने का इंतजार कर रही हैं. माना जा रहा है कि बिहार में 7 चरणों में चुनाव हो सकते हैं. तो आइये जानते इससे जुड़ी हुई हर बड़ी खबर लाइव:
नवीनतम अद्यतन
Bihar Lok Sabha Election Dates Live: सात चरणों में होंगे लोकसभा चुनाव, 4 जून को आएंगे नतीजे
19 अप्रैल, पहला चरण- 102 सीट
26 अप्रैल, दूरसा चरण- 89 सीट
7 मई, तीसरा चरण- 94 सीट
13 मई, चौथा चरण- 96 सीट
20 मई, पांचवां चरण- 49 सीट
25 मई, छठा चरण- 57 सीट
1 जून, सातवां चरण- 57 सीट
बता दें कि 4 जून को आएंगे नतीजे.
Bihar Lok Sabha Election Dates Live: बिहार में 7 और झारखंड में 4 चरण में होगा चुनाव
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि बिहार में 7 चरण और झारखंड में 4 फेज में चुनाव होगा.
Bihar Lok Sabha Election Dates Live: 7 चरणों में होगा लोकसाभा चुनाव
19 अप्रैल को पहला चरण
26 अप्रैल को दूसरा चरण
7 मई को तीसरा चरण
13 मई को चौथा चरण
20 मई को पांचवा चरण
25 मई को छठा चरण
1 जून को सातवां चरण
Bihar Lok Sabha Election Dates Live: 7 चरणों में होगा लोकसाभा चुनाव
19 अप्रैल को पहला चरण
26 अप्रैल को दूसरा चरण
7 मई को तीसरा चरण
13 मई को चौथा चरण
20 मई को पांचवा चरण
25 मई को छठा चरण
1 जून को सातवां चरण
Bihar Lok Sabha Election Dates Live: 7 चरणों में होगा लोकसाभा चुनाव
19 अप्रैल को पहला चरण
26 अप्रैल को दूसरा चरण
7 मई को तीसरा चरण
13 मई को चौथा चरण
20 मई को पांचवा चरण
25 मई को छठा चरण
1 जून को सातवां चरण
Bihar Lok Sabha Election Dates Live: 7 चरणों में होगा लोकसाभा चुनाव
19 अप्रैल को पहला चरण
26 अप्रैल को दूसरा चरण
7 मई को तीसरा चरण
13 मई को चौथा चरण
20 मई को पांचवा चरण
25 मई को छठा चरण
1 जून को सातवां चरण
Loksabha Elections Dates LIVE: हमारे देश में मतदाताओं की संख्या है कुल 96.8 करोड़
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि हमारे पास कुल 96.8 करोड़ मतदाता हैं. इसके अलावा उन्होंने कहा कि इस बार हमारे पास 1.8 करोड़ पहली बार मतदाता हैं. साथ ही 20-29 वर्ष की आयु के बीच 19.47 करोड़ मतदाता हैं.
Bihar Lok Sabha Election Dates Live: घर से वोट कर सकेंगे दिव्यांग वोटर
सीईसी राजीव कुमार ने कहा कि हिमालय से समुद्र तक और रेगिस्तान से बारिश वाले पूर्वोत्तर तक बूथों पर एक जैसी सुविधा होगी. उन्होंने बताया कि 85 वर्ष से अधिक उम्र के सभी वोटर या दिव्यांग वोटर के घर फॉर्म भेजे जाएंगे, ताकि वे अपने घर से ही वोट डाल सकें. अगर बूथ पर जाना पड़े तो उन्हें आयोग वोलेंटियर सहायता करेंगे.
Bihar Lok Sabha Election Dates Live: घर से वोट कर सकेंगे दिव्यांग वोटर
सीईसी राजीव कुमार ने कहा कि हिमालय से समुद्र तक और रेगिस्तान से बारिश वाले पूर्वोत्तर तक बूथों पर एक जैसी सुविधा होगी. उन्होंने बताया कि 85 वर्ष से अधिक उम्र के सभी वोटर या दिव्यांग वोटर के घर फॉर्म भेजे जाएंगे, ताकि वे अपने घर से ही वोट डाल सकें. अगर बूथ पर जाना पड़े तो उन्हें आयोग वोलेंटियर सहायता करेंगे.
Bihar Lok Sabha Election Dates Live: घर से वोट कर सकेंगे दिव्यांग वोटर
सीईसी राजीव कुमार ने कहा कि हिमालय से समुद्र तक और रेगिस्तान से बारिश वाले पूर्वोत्तर तक बूथों पर एक जैसी सुविधा होगी. उन्होंने बताया कि 85 वर्ष से अधिक उम्र के सभी वोटर या दिव्यांग वोटर के घर फॉर्म भेजे जाएंगे, ताकि वे अपने घर से ही वोट डाल सकें. अगर बूथ पर जाना पड़े तो उन्हें आयोग वोलेंटियर सहायता करेंगे.
Bihar Lok Sabha Election Dates Live: घर से वोट कर सकेंगे दिव्यांग वोटर
सीईसी राजीव कुमार ने कहा कि हिमालय से समुद्र तक और रेगिस्तान से बारिश वाले पूर्वोत्तर तक बूथों पर एक जैसी सुविधा होगी. उन्होंने बताया कि 85 वर्ष से अधिक उम्र के सभी वोटर या दिव्यांग वोटर के घर फॉर्म भेजे जाएंगे, ताकि वे अपने घर से ही वोट डाल सकें. अगर बूथ पर जाना पड़े तो उन्हें आयोग वोलेंटियर सहायता करेंगे.
Bihar Lok Sabha Election Dates Live: 50 करोड़ पुरुष और 47 करोड़ से अधिक महिलाएं करेंगी मतदान
सीईसी राजीव कुमार ने बताया कि 16 जून को लोकसभा का कार्यकाल समाप्त होगा. उन्होंने कहा कि हमें हर चुनाव में चुनौतियों और परीक्षाओं का सामना करना पड़ता है. सीईसी राजीव कुमार ने बताया कि लगभग 50 करोड़ पुरुष और 47 करोड़ से अधिक महिलाएं मतदान करेंगी. उन्होंने बताया कि 1.8 करोड़ पहली बार मतदाता, 88.40 लाख दिव्यांग, 19.01 लाख सैनिक सुरक्षा कर्मी, और 48000 थर्ड जेंडर वोटर्स हैं. उन्होंने कहा कि हम राजनीतिक दलों का सहयोग लेते हुए मतदाता सूची बनाने और सुधार की प्रक्रिया में लगे हैं. हमने ड्राफ्ट रोल को देखकर और राय लेकर सबसे मजबूत मतदाता सूची तैयार की है.
Bihar Lok Sabha Election Dates Live: थोड़ी देर में चुनाव की तारीखों का होगा ऐलान
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार बस थोड़ी देर में चुनाव की तारीख की घोषणा कर सकते हैं. प्रेस कॉन्फ्रेंस की शुरुआत में एक लंबा भाषण होगा, जिसमें मुख्य चुनाव आयुक्त बताएंगे कि कितने वोटर्स हैं, कितने बूथों पर वोटिंग होगी और क्या इंतजाम होंगे.
Bihar Lok Sabha Election 2024 Schedule Live: जेपी नड्डा से मिले उपेंद्र कुशवाहा
कुशवाहा ने दिल्ली में नड्डा से मुलाकात की. सीट शेयरिंग को लेकर ये मुलाकात हुई है.
Bihar Lok Sabha Election 2024 Schedule Live: इलेक्शन कमीशन के दफ्तर में पहुंच चुके हैं मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार
लोकसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा को लेकर मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार के इलेक्शन कमीशन के दफ्तर में पहुंच चुके हैं. उनके साथ नव नियुक्ति निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधू भी मौजूद हैं. अब से कुछ ही देर में चुनाव की तीरीखों को घोषणा की जानी है.
Bihar Lok Sabha Election 2024 Schedule Live: भाजपा में शामिल हुईं अनुराधा पौडवाल
Lok sabha election 2024 dates live: भाजपा में शामिल होने पर गायिका अनुराधा पौडवाल ने कहा, "मुझे खुशी है कि मैं उस सरकार में शामिल हो रही हूं जिसका सनातन(धर्म) से गहरा संबंध है। यह मेरा सौभाग्य है कि मैं आज भाजपा में शामिल हो रही हूंBihar Lok Sabha Election 2024 Schedule Live: जानें कब कब हुआ है लोकसभा चुनाव
अभी तक 17 बार लोकसभा चुनाव हुए है. पहला लोकसभा चुनाव 25 अक्तूबर, 1951 से 21 फरवरी, 1952 तक, दूसरा 24 फरवरी से 14 मार्च, 1957 तक और तीसरा 19 से 25 फरवरी 1962 तथा चौथा 17 से 21 फरवरी 1967, पांचवां 1 से 10 मार्च 1971, छठा 16 से 20 मार्च 1977, सातवां 3 से 6 जनवरी 1980, आठवां 24 से 28 दिसम्बर 1984, नौवां 22 से 26 नवम्बर 1989, दसवां 20 मई से 15 जून 1991, ग्यारहवां 27 अप्रैल से 30 मई 1996, बारहवां 16 फरवरी से 23 फरवरी 1998, तेरहवां 5 सितम्बर से 6 अक्तूबर 1999, चौदहवां 20 अप्रैल से 10 मई 2004, 15वां 16 अप्रैल से 13 मई 2009 के बीच, सोलहवां 7 अप्रैल 2014 से 12 मई 2014 के बीच और सत्रहवां लोकसभा चुनाव 11 अप्रैल से 19 मई 2019 के बीच हुआ है.
Bihar Lok Sabha Election 2024 Schedule Live 3 बजे होगा चुनाव की तारीखों का ऐलान
निर्वाचन आयोग ने कहा कि लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान 16 मार्च दोपहर 3 बजे किया जाएगा. शुक्रवार को नवनियुक्त चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधू ने भी अपना कार्यभार संभाल लिया.
Bihar Lok Sabha Election 2024 Schedule Live:
सातवें और अंतिम चरण में 19 मई को नालंदा, पटना साहिब, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, सासाराम, काराकाट और जहानाबाद में वोटिंग कराई गई थी. इस तरह बिहार में 40 सीटों पर लोकसभा के चुनाव सभी सातों चरण में संपन्न कराए गए थे.
Bihar Lok Sabha Election 2024 Schedule Live: 2019 में इन चरणों में हुए थे मतदान
लोकसभा चुनाव 2019 में पांचवें चरण में 6 मई को सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, सारण और हाजीपुर में चुनाव कराए गए थे तो छठे चरण में वाल्मीकिनगर, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, वैशाली, गोपालगंज, सिवान और महाराजगंज सीटों पर मतदान की प्रक्रिया पूरी कराई गई थी.Bihar Lok Sabha Election 2024 Schedule Live: 2019 में इन चरणों में हुए थे मतदान
2019 में हुए लोकसभा चुनाव के दौरान तीसरे चरण में 23 अप्रैल को झंझारपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा और खगड़िया में वोटिंग हुई थी तो चौथे चरण में 29 अप्रैल को दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर, बेगुसराय और मुंगेर में लोगों ने मतों का प्रयोग किया था.
Bihar Lok Sabha Election 2024 Schedule Live: 2019 में इन चरणों में हुए थे मतदान
2019 में बिहार में पहले चरण में 11 अप्रैल को औरंगाबाद, गया, नवादा और जमुई में मतदान हुए थे. दूसरे चरण में 18 अप्रैल को किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर और बांका में मतदान कराए गए थे.
Bihar Lok Sabha Election 2024 Schedule Live: चरणों में संपन्न कराए हुए थे चुनाव
लोकसभा चुनाव 2019 7 चरणों में संपन्न कराए गए थे और हर चरण में बिहार में मतदान हुए थे. वहीं बिहार में में अंतिम के दो चरणों में 16 सीटों पर मतदान कराए गए थे तो शुरुआत के दो चरणों को मिलाकर 9 सीटों पर ही मतदान संपन्न हो पाए थे.