New Parliament Inauguration Live: नई संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जारी किया 75 रुपये का सिक्का
New Parliament Inauguration Live Updates: पीएम नरेंद्र मोदी आज 28 मई, रविवार को देश को नई संसद भवन का तोहफा दिया है. नई संसद में पूरा देश समाया हुआ है, मतलब इस बिल्डिंग के निर्माण में इस्तेमाल हुई सामग्री देश के कई राज्यों से है.
New Parliament Inauguration Live Updates: पीएम नरेंद्र मोदी आज यानी 28 मई, रविवार को देश को नई संसद भवन का तोहफा देंगे. इसको लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है. विपक्ष के 20 दल जहां एक तरफ पीएम मोदी के द्वारा इस भवन के उद्घाटन का विरोध कर रहे हैं. वहीं सरकार की तरफ से आजादी के इस अमृतकाल में इस आयोजन को भव्य बनाए जाने के लिए कई तरह की तैयारियां की है. पीएम मोदी के द्वारा इस भवन के उद्घाटन कार्यक्रम का पूरा शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है. इसके साथ ही वित्त मंत्रालय की तरफ से यह भी बताया गया है कि आजादी के अमृकाल के 75 वर्ष में 75 रुपए का विशेष सिक्का भी जारी किया जाएगा.
नवीनतम अद्यतन
यह नया भवन हमारे स्वतंत्रता सेनानियों के सपने को साकार करने का साधन बनेगा। यह नया भवन आत्मनिर्भर भारत के सूर्योदय का साक्षी बनेगा। यह नया भवन विकसित भारत के संकल्पों की सिद्धी होते हुए देखेगा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए संसद भवन से वित्त मंत्रालय द्वारा तैयार किए गए 75 रुपए के विशेष सिक्के जारी किए।
हमारा वर्तमान संसद भवन देश की लोकतांत्रिक गतिविधियों का जीवंत केंद्र रहा है। हमारी प्रगति का मार्गदर्शक रहा है। यह भवन भारत की स्वतंत्रता प्राप्ति तथा संविधान निर्माण से लेकर हमारी गौरवशाली लोकतांत्रिक यात्रा के दौरान अनेक ऐतिहासिक घटनाओं का साक्षी रहा है: नई संसद में राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह
New Parliament
नई संसद में समाया है पूरा देश
नई संसद में पूरा देश समाया हुआ है, मतलब इस बिल्डिंग के निर्माण में इस्तेमाल हुई सामग्री देश के कई राज्यों से है. जैसे- बलुआ पत्थर को राजस्थान के सरमथुरा से लाया गया है. इस पत्थर से ही लालकिला और हुमायूं का मकबरा बना था. स्टोन जाली वर्क्स को राजस्थान के राजनगर और यूपी के नोएडा से है. यूपी के मिर्जापुर से लाई गई कारपेट बिछाई गई है. त्रिपुरा के बांस का इस्तेमाल हुआ है. महाराष्ट्र के नागपुर से लाई गई सागौन की लकड़ी का प्रयोग किया गया है. नई संसद में लगे राष्ट्रीय प्रतीक अशोक स्तंभ में प्रयोग की जाने वाली चीजों को महाराष्ट्र के औरंगाबाद और राजस्थान के जयपुर से मंगाया गया था.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नए संसद भवन पहुंचे. कुछ ही देर में उनका भाषण शुरू होगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नए संसद भवन के लोकसभा कक्ष में पहुंचे। उनके साथ लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला भी मौजूद रहे। तमाम सांसदों और मुख्यमंत्रियों ने उनका स्वागत किया।
पीएम करेंगे 75 रुपये का नया सिक्का और स्टॉम्प जारी
वहीं 12:43 बजे लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला का भाषण देने का कार्यक्रम तय है. आपको बता दें कि, लोक सभा अध्यक्ष को ही संसद भवन का कस्टोडियन माना जाता है. दोपहर बाद 1:05 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद के इस नए भवन के उद्घाटन कार्यक्रम को यादगार और स्मरणीय बनाने के लिए इस अवसर पर 75 रुपये का नया सिक्का और स्टॉम्प जारी करेंगे. जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1:10 बजे अपना भाषण देना शुरू करेंगे.राष्ट्रगान के साथ शुरू होगा कार्यक्रम का दूसरे चरण
दोपहर 12:07 बजे राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम के दूसरे चरण की शुरुआत होगी. राष्ट्रगान के बाद राज्य सभा के उपसभापति हरिवंश 12:10 बजे स्वागत भाषण देंगे. स्वागत भाषण के बाद संसद पर बनी दो शार्ट डॉक्यूमेंट्री फिल्म दिखाई जायेगी. जिसके बाद दोपहर 12:29 बजे राज्य सभा उपसभापति हरिवंश राज्य सभा के सभापति एवं उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का बधाई संदेश पढ़ेंगे.New Parliament Inauguration
'हमारा सौभाग्य अब नए संसद भवन में करेंगे काम'
केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा, हमारा सौभाग्य है कि हमने पुराने संसद भवन में भी काम किया और अब नए संसद भवन में भी काम करेंगे. कांग्रेस पार्टी को देश में जो भी अच्छा होता है वह पसंद नहीं आता. यह लोकतंत्र का मंदिर है और हम इसका बहुत सम्मान करते हैं.नया संसद भवन भव्य और दिव्य
जैसे ही भारत की संसद के नए भवन का उद्घाटन हुआ है, हमारे दिल और दिमाग गर्व और आशा से भर गए हैं। यह प्रतिष्ठित इमारत सशक्तिकरण, सपनों को जगाने और उन्हें हकीकत में बदलने का उद्गम स्थल बने। यह हमारे महान राष्ट्र को प्रगति की नई ऊंचाइयों तक ले जाए: PM मोदी'RJD का कोई स्टैंड ही नहीं'
उनका(RJD) कोई स्टैंड ही नहीं है। ताबूत क्यों कह रहे हैं वे, कोई और मिसाल भी दे सकते थे। इसमें भी कोई एंगल लाते हैं। कभी सेक्युलर बोलते हैं कभी भाजपा से निकले हुए नीतीश कुमार को अपना मुख्यमंत्री बना लेते हैं: नए संसद भवन को लेकर राजद के ट्वीट पर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसीNew Parliament Inauguration
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई लोकसभा का उद्घाटन करने के बाद लोकसभा स्पीकर और अन्य मंत्रियों के साथ सेंट्रल हॉल में जाकर वीर सावरकर को श्रद्धांजलि दी.
New Parliament Inauguration
प्रधानमंत्री मोदी नई संसद भवन के उद्घाटन के मौके पर बहुत ही अलग अंदाज में नजर आए. सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं.
New Parliament
नई संसद में समाया है पूरा देश
नई संसद में पूरा देश समाया हुआ है, मतलब इस बिल्डिंग के निर्माण में इस्तेमाल हुई सामग्री देश के कई राज्यों से है. जैसे- बलुआ पत्थर को राजस्थान के सरमथुरा से लाया गया है. इस पत्थर से ही लालकिला और हुमायूं का मकबरा बना था. स्टोन जाली वर्क्स को राजस्थान के राजनगर और यूपी के नोएडा से है. यूपी के मिर्जापुर से लाई गई कारपेट बिछाई गई है. त्रिपुरा के बांस का इस्तेमाल हुआ है. महाराष्ट्र के नागपुर से लाई गई सागौन की लकड़ी का प्रयोग किया गया है. नई संसद में लगे राष्ट्रीय प्रतीक अशोक स्तंभ में प्रयोग की जाने वाली चीजों को महाराष्ट्र के औरंगाबाद और राजस्थान के जयपुर से मंगाया गया था.
12 बजे शुरू होगा दूसरा चरण
दोपहर 12.00 बजे: मुख्य अतिथियों का आगमन
दोपहर 12.00 बजे: मंच पर गणमान्य लोग
दोपहर 12.07 बजे: राष्ट्रगान
दोपहर 12.10 बजे: स्वागत भाषण (माननीय उपसभापति, राज्यसभा)
दोपहर 12.17 बजे: एक के बाद एक दो फिल्मों की स्क्रीनिंग
दोपहर 12:29 बजे: उपराष्ट्रपति का संदेश
दोपहर 12:33 बजे: राष्ट्रपति का संदेश
दोपहर 12.38 बजे- राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष का संबोधन
दोपहर 01.05 बजे- पीएम मोदी जारी करेंगे सिक्का व स्टांप का होगा विमोचन
दोपहर 01.10 बजे- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन
धन्यवाद प्रस्ताव महासचिव लोक सभाइन पार्टियों ने किया बहिष्कार
कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, DMK, आम आदमी पार्टी, शिवसेना (उद्धव गुट), समाजवादी पार्टी, राजद, CPI, JMM, केरल कांग्रेस (मणि), VCK, रालोद, राकांपा, JDU, CPI (M), IUML, नेशनल कॉन्फ्रेंस, RSP, AIMIM और MDMK.आज भले ही सभी दलों के लोगों ने भवन बहिष्कार किया हो लेकिन कल सदन की कार्यवाही तो वहीं चलने वाली है। क्या राष्ट्रीय जनता दल ने यह तय कर लिया है कि वे नए संसद भवन का स्थायी रूप से बहिष्कार करेंगे? क्या वे लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा देंगे? ताबूत का चित्र दिखाना इससे ज़्यादा अपमानजनक कुछ नहीं है: RJD द्वारा किए गए ट्वीट पर भाजपा नेता सुशील मोदी
नया संकल्प , नये लक्ष्य , नया है हमारा संसद भवन
आजादी का प्रतीक है सेंगोल
बता दें कि यह भारत के आजादी के वर्ष यानी 1947 में तमिलनाडु से लाया गया, वही सेंगोल है जिसे 14 अगस्त 1947 को रात के 10:45 बजे के लगभग अंग्रेजों ने सत्ता हस्तांतरण के प्रतीक के तौर पर देश के तत्कालीन और आजाद भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू को सौंपा था. इससे पहले रविवार सुबह संसद भवन पहुंचने पर लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने प्रधानमंत्री मोदी की अगवानी की.सीएम योगी ने बताया ऐतिहासिक क्षण
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नए संसद भवन के उद्घाटन को ऐतिहासिक क्षण बताते हुए देशवासियों को बधाई दी है. सीएम ने लिखा, "ऐतिहासिक क्षण! 'नए भारत' की आशाओं, अपेक्षाओं और अभिलाषाओं की पूर्ति का प्रतीक, वैभवशाली, गौरवशाली व प्रेरणादायी नए संसद भवन को आज आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी ने राष्ट्र को समर्पित किया है. सभी देश वासियों को हार्दिक बधाई!"
New Parliament Inauguration
शाहरुख-अक्षय सहित कई सेलेब्रिटीज ने दी अपनी आवाज
नए संसद भवन के उद्घाटन के पहले PM मोदी ने पार्लियामेंट बिल्डिंग के वीडियो के लिए सभी से वॉयस ओवर देने की अपील की थी, जिसके बाद अक्षय कुमार, शाहरुख खान सहित कई सेलेब्रिटीज ने वीडियो में अपनी आवाज दी है.New Parliament
नए संसद भवन में कितने सदस्य बैठ सकते हैं?
नए संसद भवन में लोकसभा में 888, जबकि राज्यसभा में 384 सदस्य बैठ सकते हैं.New Parliament Inauguration Live:
पीएम मोदी ने पट्टिका का अनावरण किया; नए संसद भवन को राष्ट्र को समर्पित किया
New Parliament Inauguration Live:
नए संसद भवन में ऐतिहासिक 'सेंगोल' स्थापित करने से पहले संतों का आशीर्वाद लेते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।
आज नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह को देखते हुए दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है। सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए गए हैं...अगर कोई शरारती तत्व पाया गया तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी: जशदीप सिंह रंधावा, SP, अंबाला
New Parliament Inauguration Live:
नए संसद भवन में उद्घाटन के बाद 'सर्व-धर्म' प्रार्थना की गई। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व अन्य वरिष्ठ उपस्थित रहे।
PM मोदी ने पट्टिका का अनावरण किया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए संसद भवन के उद्घाटन के बाद भवन के निर्माण में काम करने वाले श्रमिकों को सम्मानित किया।
New Parliament Inauguration Live:
ये पार्टियां उद्घाटन में होंगी शामिल
भाजपा, शिवसेना (शिंदे गुट), शिरोमणी अकाली दल, जनता दल (सेक्युलर), बसपा, NPP, NPF, NDPP, SKM, JJP, RLJP, RP (अठावले), अपना दल (एस), तमिल मनीला कांग्रेस, AIADMK, BJD, तेलुगू देशम पार्टी, YSR कांग्रेस, IMKMK और AJSU, MNF.
New Parliament Inauguration Live:
पीएम नरेंद्र मोदी ने स्थापित किया सेंगोल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सेंगोल को स्थापित कर दिया है. सेंगोल को नए संसद भवन के अंदर लोकसभा स्पीकर की कुर्सी के दाहिनी ओर स्थापित किया गया है.New Parliament House
New Parliament:
पीएम नरेंद्र मोदी ने सेंगोल को किया साष्टांग प्रणाम.
New Parliament:
पूजा अर्चना हुई शुरू
New Parliament:
नए संसद भवन के उद्घाटन में 25 पार्टियां होंगी शामिल
नए संसद भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से नहीं कराए जाने की वजह से कांग्रेस, आम आदमी पार्टी सहित 20 राजनीतिक पार्टियों ने उद्घाटन का बहिष्कार किया है. वहीं 25 पार्टियां इसमें शामिल होंगी.New Parliament:
पूजा अर्चना हुई शुरू
नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह का आगाज हो चुका है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की मौजूदगी में पूजा अर्जना शुरू हो चुकी है.Parliament Inauguration
तमिलनाडु के अलग-अलग मठों के अधीनम नई संसद भवन के उद्घाटन समारोह में शामिल होने के लिए रवाना हो चुके हैं. कुछ ही देर में वहां हवन-पूजन शुरू हो जाएगा.
New Parliament Inauguration Live:
नए संसद भवन का आज उद्घाटन
नए संसद भवन का आज उद्घाटन, सेंट्रल दिल्ली क्षेत्र छावनी में तब्दील हुआ. सभी NDMC सीमा क्षेत्र और कई लिंक रोड पर दिल्ली पुलिस ने चेक पॉइंट्स बनाए है. बड़ी संख्या में केंद्रीय अर्धसैनिक बल और दिल्ली पुलिस के जवानों की तैनाती की गई है. महिला महापंचायत को लेकर भी प्रशासन अलर्ट है. किसी भी उपद्रव की संभावना के चलते जंतर मंतर पर भी मुस्तैदी की गई है.New Parliament Inauguration Live:
जानकारी के मुताबिक, 7.30 बजे पांडाल में पूजन शुरू होगा, जिसका विधान एक घंटे तक चलेगा. 9.00 बजे पीएम मोदी लोकसभा चैंबर के अंदर जाएंगे, जहां राष्ट्रगान सेरेमनी का आयोजन किया जाएगा.
New Parliament Inauguration Live:
इस समारोह की शुरुआत सुबह 7:30 बजे हवन और सर्व-धर्म प्रार्थना के साथ होगी. इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) लोकसभा में औपचारिक उद्घाटन करेंगे.
New Parliament Inauguration Live:
इस समारोह की शुरुआत सुबह 7:30 बजे हवन और सर्व-धर्म प्रार्थना के साथ होगी. इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) लोकसभा में औपचारिक उद्घाटन करेंगे.
New Parliament Inauguration:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 28 मई को नए संसद भवन का उद्घाटन करने जा रहे है. इस उद्घाटन समारोह में वरिष्ठ मंत्रियों, 25 राजनीतिक पार्टियों के सदस्य और धार्मिक नेताओं समेत कई अन्य गणमान्य व्यक्तियों भी शामिल होंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 मई को नए संसद भवन का उद्घाटन करेंगे. इसमें देश के अलग-अलग हिस्सों की मूर्तियां और चित्रकारी की गई हैं.
इस नए संसद भवन में तीन द्वार बनाए गए हैं. इन तीनों द्वारों को ज्ञान द्वार, शक्ति द्वार और कर्म द्वार नाम दिया गया है. साथ ही आपको बता दें कि इसमें देश में पूजे जाने वाले जानवरों और पक्षियों के भी चित्र हैं.
New Parliament Inauguration Schedule -
7:15 AM : PM Modi will reach Parliament.
7:30 AM : Puja & Havan will start.
8:30 AM : PM Modi will arrive at Lok Sabha Chamber.
9:00 AM : PM Modi will install Sengol near Speaker’s chair.
9:35 AM : Prayer Ceremony will be held in Lobby.
11:30 AM : Guests & Dignitaries will reach.
12:00 PM : Ceremony will start with National Anthem.
12:10 PM : Rajya Sabha Deputy Chairman Harivansh will give speech.
12:17 PM : Screening of two short films.
12:38 PM : Speech by LS Speaker Om Birla.
1:10 PM : PM Modi’s speech.
2:00 PM Ceremony will be over.