UP Nagar Nikay Chunav result 2023 Live: यूपी में एक बार फिर से भगवा लहराया, निकाय चुनाव में सपा-बसपा का सूपड़ा साफ
UP Nikay Chunav result 2023 Live Updates: यूपी निकाय चुनाव में अभी तक के रुझानों/परिणामों में पूरी तरह से भगवा लहरा रहा है. प्रदेश की 17 नगर निगम, 199 नगर पालिका और 544 नगर पंचायत की सीटों पर चुनाव हुए थे.
UP Nikay Chunav result 2023 Live Updates: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से बीजेपी का जलवा देखने को मिला. यूपी निकाय चुनाव में अभी तक के रुझानों/परिणामों में पूरी तरह से भगवा लहरा रहा है. प्रदेश की 17 नगर निगम, 199 नगर पालिका और 544 नगर पंचायत की सीटों पर चुनाव हुए थे. रुझानों के हिसाब से सभी 17 सीटों पर बीजेपी का मेयर देखने को मिलेगा. इसी तरह से नगर पलिका की कुल 199 सीटों में से बीजेपी गठबंधन 96 सीटों पर आगे चल रही है. यहां सपा 35 सीटों पर तो अन्य 45 सीटों पर आगे चल रही है. जबकि बसपा 19 सीटों पर आगे चल रही है. नगर पंचायत की 544 सीटों में से बीजेपी गठबंधन 174 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है, जबकि सपा गठबंधन के हिस्से में सिर्फ 76 सीटें आती दिख रही हैं. बसपा 35 तो अन्य 155 सीटों पर आगे चल रहे हैं.
नवीनतम अद्यतन
UP Nikay Results Live: मेयर चुनाव में बीजेपी ने किया क्लीन स्वीप!
यूपी के नगर निगमों में बीजेपी क्लीन स्वीप करती नजर आ रही है. झांसी और अयोध्या की सीट के नतीजे सामने आ चुके हैं. इन दोनों सीटों पर बीजेपी ने कब्जा जमाया है. अयोध्या में गिरीशपति त्रिपाठी तो झांसी में बिहारी लाल आर्य ने अपनी जीत दर्ज की है. वहीं भगवा पार्टी अब बाकी बची 15 सीटों पर भी जीत दर्ज करने की ओर तेजी से बढ़ रही है.
UP Nikay Results Live: झांसी और अयोध्या के परिणाम घोषित
झांसी और अयोध्या नगर निगम में मेयर चुनाव के नतीजे सामने आ चुके हैं. इन दोनों सीटों पर भगवा लहरा चुका है. अयोध्या में गिरीशपति त्रिपाठी तो झांसी में बिहारी लाल आर्य ने अपनी जीत दर्ज की है.
UP Nikay Results Live: मेयर चुनाव में सभी 17 सीटों के रुझान
वाराणसी में BJP के अशोक तिवारी आगे चल रहे हैं.
सहारनपुर में BJP के डॉ. अजय कुमार सिंह आगे चल रहे हैं.
मेरठ में AIMIM के प्रत्याशी आगे चल रहे हैं.
मथुरा में BJP के विनोद कुमार अग्रवाल आगे चल रहे हैं.
लखनऊ में BJP के सुषमा खर्कवाल आगे चल रहे हैं...
कानपुर नगर में BJP की प्रमिला पांडेय आगे चल रही हैं.
प्रयागराज में BJP के गणेश केशरवानी आगे चल रहे हैं.
मुरादाबाद में BJP के विनोद अग्रवाल आगे चल रहे हैं.
झांसी में BJP के बिहारी लाल आर्य आगे चल रहे हैं.
गोरखपुर में BJP की डॉ मंगलेश श्रीवास्तव आगे चल रहे हैं.
गाजियाबाद में BJP की सुनीता दयाल आगे चल रही हैं.
अयोध्या में BJP के गिरीशपति त्रिपाठी आगे चल रहे हैं.
अलीगढ़ में BJP के प्रशांत सिंघल आगे चल रहे हैं.
फिरोजाबाद में BJP की कामिनी राठौर आगे चल रही हैं.
बरेली में BJP के उमेश गौतम आगे चल रहे हैं.
आगरा में BJP के प्रत्याशी आगे चल रहे हैं.
शाहजहांपुर में BJP की अर्चना वर्मा आगे चल रही हैं.
UP Nikay Results Live: मेयर पद के लिए रुझानों में सपा-कांग्रेस का सूपड़ा साफ
निकाय चुनाव में मेयर पद के लिए रुझानों में बीजेपी 15 सीटों पर और बसपा 2 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं रुझानों में सपा-कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो चुका है. यानी सपा और कांग्रेस के खाते में एक भी सीट जाती नहीं दिख रही है.
UP Nikay Results Live: यूपी में ट्रिपल इंजन सरकार के आसार
निकाय चुनाव के रुझानों में बीजेपी 14 सीटों पर, BSP 2 और सपा 1 सीट पर आगे
UP Nikay Results Live: बाराबंकी में सपा प्रत्याशी शीला सिंह आगे
बाराबंकी से नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पद के लिए सपा की शीला सिंह पोस्टल बैलट पेपर की काउंटिंग में आगे चल रही हैं. शीला सिंह को 21 वोट मिले हैं, जबकि बीजेपी की शशि श्रीवास्तव को 9 वोट मिले हैं.
UP Nikay Results Live: केशव प्रसाद मौर्य के गढ़ में सपा आगे
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के गढ़ यानी फूलपुर में सपा प्रत्याशी आगे चल रहा है. प्रयागराज की फूलपुर नगर पंचायत में बीजेपी उम्मीदवार पीछे चल रहा है. वहीं प्रयागराज की भरतगंज नगर पंचायत में बीजेपी आगे है.
UP Nikay Results Live: कौशांबी में मतगणना केंद्र पर हंगामा
कौशांबी में मतगणना केंद्र से मतपेटिका बाहर ले जाने पर जमकर हंगामा हुआ. प्रत्याशियों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. प्रत्याशियों का आरोप है कि पुलिस 5 मतपेटिका बाहर लेकर गई है. ये मामला मतगणना केंद्र MV कॉन्वेंट ओसा का है.
UP Nikay Results Live: लखनऊ-कानपुर में BJP आगे
लखनऊ के शुरुआती रुझानों में बीजेपी मेयर प्रत्याशी सुषमा खरकवाल आगे चल रही हैं. सपा की वंदना मिश्रा दूसरे नंबर पर हैं. वहीं कानपुर में बीजेपी प्रत्याशी प्रमिला पाण्डेय 30 वोटों से आगे चल रही हैं.
UP Nikay Results Live: गोरखपुर में BJP तो सहारनपुर में BSP आगे
गोरखपुर के शुरुआती रुझानों में बीजेपी मेयर प्रत्याशी मंगलेश श्रीवास्तव आगे हैं. सपा प्रत्याशी काजल निषाद दूसरे नंबर पर चल रही हैं. वहीं सहारनपुर में मेयर पद प्रत्याशी बीएसपी कैंडिडेट आगे है.
UP Nikay Results Live: लखनऊ में खोला गया स्ट्रॉन्ग रूम
लखनऊ में नगर निकाय चुनाव के वोटों की गिनती के लिए स्ट्रॉन्ग रूम खोल दिया गया है. निकाय चुनाव की प्रेक्षक लीना जौहरी ने स्ट्रॉन्ग रूम खोलने की अनुमति दी. प्रत्याशियों और इलेक्शन एजेंट की मौजूदगी में ही स्ट्रॉन्ग रूम खोला गया है. काउंटिंग के दौरान किसी भी टेबल पर एक समय में प्रत्याशी या उसके एजेंट में से सिर्फ 1 व्यक्ति ही मौजूद रहेगा.
विजय जुलूस पर EC ने लगाया प्रतिबंध
उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव में थोड़ी देर में मतगणना शुरू होने वाली है. वोटों के गिनती के लिए काफी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम किया गया है. विजय जुलूस पर चुनाव आयोग ने प्रतिबंध लगाया है. मथुरा में मतगणना के लिए त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है.
लखनऊ दौलत गंज वार्ड का सबसे पहले आएगा रिजल्ट
लखनऊ नगर निगम के लिए होने वाली काउंटिंग में दौलत गंज वार्ड का परिणाम सबसे पहले और शारदा नगर 2 वार्ड का परिणाम सबसे आखिर में आएगा.
निकाय चुनाव की काउंटिंग के लिए कड़ी सुरक्षा
राजधानी लखनऊ में कुल 6 मतगणना स्थल बनाए गए हैं. इनमें सबसे बड़ा रमाबाई अंबेडकर मैदान है, जहां मेयर और पार्षद पदों के लिए काउंटिंग होनी है. इसके अलावा बाकी 5 मतगणना स्थल पर 10 नगर पंचायतों के वोट गिने जाएंगे. मतगणना स्थल पर 3 लेयर में सुरक्षा रखी गई है. एक कंपनी पैरामिलिट्री, आरएएफ, पीएसी दो कंपनी और सिविल पुलिस को लगाया गया है.
UP Nikay Chunav Result 2023: योगी कैबिनेट से 19 प्रस्तावों पर लगी मुहर
योगी सरकार ने जिन प्रस्तावों पर मुहर लगाई है उनमें उच्च शिक्षा विभाग के 5, गृह विभाग और औद्योगिक विकास के 3-3, कृषि विभाग और पर्यटन विभाग के 2-2, खाद्य विभाग, वित्त विभाग. संस्कृत शिक्षा विभाग और हथकरघा विभाग के एक-एक प्रस्ताव हैं.
यूपी नगर निकाय चुनाव के नतीजे https://sec.up.nic.in/site/ की वेबसाइट पर भी आप देख सकते हैं.
बता दें कि यूपी नगर निकाय चुनाव के लिए हुए मतदान के बाद अब वोटों की गिनती का कार्य 13 मई की सुबह 8:00 बजे से शुरू होगा.
सहारनपुर, मेरठ, गाजियाबाद, मुरादाबाद, बरेली, अलीगढ़, वृन्दावन-मथुरा, आगरा, फिरोज़ाबाद, कानपुर नगर, झांसी, प्रयागराज, लखनऊ, अयोध्या, गोरखपुर, शाहजहांपुर और वाराणसी ये 17 नगर निगम हैं. जहां मेयर चुने जाएंगे.
इस चुनाव में बीजेपी, सपा, बसपा, कांग्रेस के साथ ही निर्दलीय उम्मीदवारों की साख दांव पर लगी हुई है.
760 नगर निकायों के चुनाव में से 17 नगर निगम, 199 नगर पालिका और 544 नगर पंचायत हैं, जहां चुनाव हुआ है.
यूपी में कुल 760 नगर निकायों के लिए चुनाव हुए हैं, 13 मई को इसके नतीजे सामने आएंगे.