Patna: Vipreet Rajyoga: ज्योतिष शास्त्र में बताया है कि जब भी कोई ग्रह नक्षत्र गोचर होता है तो इसका सीधा असर हमारे जीवन पर पड़ता है. इंसान के जन्म के बाद से ही उसके जीवन पर ग्रहों का प्रभाव रहता है. वहीं, ज्योतिष शास्त्र के अनुसार 50 साल बाद विपरीत राजयोग बना है. इसके होने से आकस्मिक धनलाभ और तरक्की के योग बनते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन राशियों की बदल जाएगी किस्मत 


मेष राशि


ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, मेष राशि के जातकों के लिए विपरीत राजयोग काफी ज्यादा लाभकारी रहेगा. मेष राशि के 12 वें भाव पर सूर्य, गुरु और बुध की युति बनी है और तीसरे भाव के स्वामी बुध-सूर्य के साथ 12वें भाव में हैं. ऐसे में जातकों को अचानक धन लाभ मिलेगा. आप को तनाव से मुक्ति मिलेगी. अगर आप किसी एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं तो आपको अच्छे परिणाम मिल सकते हैं. 


सिंह राशि


सिंह राशि के जातकों के स्वामी आठवें भाव में बुध और गुरु के साथ हैं. इसके तीसरे भाव के स्वामी शुक्र हैं, जिस वजह से आप की आय में बढ़ोतरी हो सकती है. पैतृक संपत्ति के बिकने से लाभ मिल सकता है. आपको इस दौरान कई मौके मिल सकते हैं. आप विदेश की यात्रा भी कर सकते हैं. 


तुला राशि


तुला राशि के लिए विपरीत राजयोग वरदान साबित होगा. आप के तीसरे भाव के स्वामी बृहस्पति हैं और यह छठे भाव में हैं. ऐसे में नौकरी करने को सफलता मिलेगी. बिजनेस करने वालों जातकों को अच्छी डील करने का मौका मिल सकता है. आप तीर्थ यात्रा पर जा सकते हैं. शेयर मार्केट में निवेश करने से भी आप को लाभ मिल सकता है. 


मकर राशि


विपरीत राजयोग में मकर राशि के जातकों को भी फायदा मिलेगा. इस राशि के जातकों की कुंडली के तीसरे भाव पर गुरु, बुध और सूर्य हैं. इसी वजह से प्रेम संबंध में आने वाली मुश्किलें दूर हो सकती है. इसके अलावा दोनों के बीच तालमेल अच्छा रहेगा. आप में उत्साह की कमी नहीं होगी.