Mahakumbh 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज शहर में इन दिनों महाकुंभ चल रहा है. जिसमें देश-विदेश से श्रद्धालु आ रहे हैं. बिहार से भी इस महाकुंभ में डुबकी लगाने के लिए लाखों लोग जा रहे हैं. जिसके रेलवे स्टेशनों और बस स्टेशनों पर भारी भीड़ देखने को मिल रही है. रेलवे स्टेशनों पर पर्याप्त सुविधाएं नहीं मिलने से यात्रियों का गुस्सा भी देखने को मिल रहा है. सासाराम रेलवे स्टेशन पर एक दर्दनाक हादसा हो गया. यहां प्लेटफार्म संख्या-2 पर कुंभ स्पेशल ट्रेन से एक युवक पटरी पर गिर गया, जिससे उसका पैर कट गया. घायल को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां से उसे वाराणसी रेफर कर दिया गया है. घायल युवक की पहचान दरिगांव थाना क्षेत्र के बेलाढी के रहने वाले कलेन्द्र पासवान के बेटे बिट्टू पासवान (17 वर्षीय) के रूप में हुई है. आरपीएफ के जवानों ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया और परिजनों को इस घटना की सूचना दी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पटना जंक्शन रेलवे स्टेशन पर एक बार फिर से यात्रियों का हंगामा देखने को मिला. महाकुंभ में जाने वाले यात्रियों ने संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन की AC बोगियों पर भी कब्जा कर लिया. इससे जिन लोगों ने टिकट करा रखी थी, उनकी ट्रेन छूट गई. ट्रेन के पटना जंक्शन स्टेशन पर आते ही अफरा-तफरी का माहौल बन गया. जनरल यात्रियों ने ट्रेन की AC बोगियों पर भी कब्जा कर लिया और अंदर से गेट बंद कर लिए. इससे कई यात्रियों की ट्रेन छूट गई. अब घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. जिन यात्रियों ने रिजर्वेशन करा रखा था, उनका गुस्सा भी देखने को मिला. उन्होंने रेलवे प्रशासन पर अपनी नाराजगी जाहिर की.


ये भी पढ़ें- महाकुंभ का साइड इफैक्ट, बिहार में यहां लगा 70 किमी लंबा महाजाम!कई जिलों में पड़ा असर


इसी तरह की एक घटना गया जंक्शन से भी सामने आई है. यहां प्लेटफार्म यात्रियों से खचाखच भरा हुआ था. इसी दौरान हावड़ा से नई दिल्ली जा रही कालका मेल स्टेशन पर पहुंची. ट्रेन में भारी भीड़ थी और कई बोगियों के दरवाजे बंद थे. जिसके बाद लोग नाराज हो गए और ट्रेन पर ही हमला कर दिया. बताया जा रहा है कि काफी देर तक स्टेशन पर हंगामा होता रहा और यात्रियों के बीच अफरा-तफरी की स्थिति बनी रही. करीब एक घंटे बाद रेल पुलिस ने किसी तरह से लोगों को समझा बुझाकर मामले को शांत कराया.


बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!