1 मई से बदलने वाले हैं कई नियम, जान लें कैसे आपकी जेब पर पड़ेगा इसका सीधा असर
1 मई 2023 से कई सरकारी कामों के नियमों में बदलाव होने जा रहा है. ऐसे में अगर आपको इन बदलावों के बारे में जानकारी नहीं है तो यह खबर आपके काम की है. क्योंकि इसके तहत आपको यह पता चल जाएगा कि इन बदलावों का कितना असर आपकी जेब पर पड़नेवाला है.
New Rule From 1 May 2023: 1 मई 2023 से कई सरकारी कामों के नियमों में बदलाव होने जा रहा है. ऐसे में अगर आपको इन बदलावों के बारे में जानकारी नहीं है तो यह खबर आपके काम की है. क्योंकि इसके तहत आपको यह पता चल जाएगा कि इन बदलावों का कितना असर आपकी जेब पर पड़नेवाला है. साथ ही आपको यह भी पता चल जाएगा कि अगर आपने इन नियमों को नहीं जाना है तो उसकी वजह से आपको कितना नुकसान हो सकता था.
बता दें कि एक मई से रसोई गैस, सीएनजी, पीएनजी और जीएसटी के साथ कई और चीजों में बदलाव देखने को मिलेगा. इसका असर आपको महीने के बजट को बिगाड़ सकता है. इसका सीधा असर आपकी जेब पर देखने को मिलेगा. बता दें कि इसके साथ ही एटीएम के नियमों में भी बदलाव होनेवाला है.
बता दें कि उम्मीद जताई जा रही है कि समीक्षा के बाद अगर प्राकृतिक गैस कंपनियों के अच्छे नतीजे सामने आते हैं तो सीएनजी के दाम में कमी आ सकती है. नहीं तो सीएनजी के दाम में बढ़ोत्तरी होगी.
वहीं आपको बता दें कि जीएसटी के नियमों में भी बदलाव होगा. जिसमें 100 करोड़ से ज्यादा के टर्नओवर वाले व्यापारियों को अपनी जीएसटी की रसीद IRP यानी इनवॉयस रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर 7 दिन के अंदर अपलोड़ करनी होगी नहीं तो इसके बदले मं आपको जुर्माना भरना पड़ सकता है.
वहीं एक मई से रसोई गैस की कीमत में भी बदलाव की संभावना है. तेल कंपनियों की ओर से महीने के अंत में जो समीक्षा की जाती है उसके नतीजे को देखते हुए ही दामों को तय किया जाता है. बता दें कि पिछले महीने कमर्श्यल गैस के दाम में बड़ी कटौती हुई थी. जबकि मार्च में रसोई गैस का सिलेंडर महंगा हुआ था. ऐसे में इस बार भी बदलाव की उम्मीद लगाई जा रही है.
वहीं पीएनबी के खाताधारकों को अब बिना पर्याप्त पैसे के ट्रांजेक्शन करने पर 10 रुपए विथ जीएसटी वसूला जाएगा. वहीं अब सेबी की तरफ से म्यूचुअल फंड के निवेशकों के लिए केवाईसी अनिवार्य कर दिया गया है.