Bihar Heat Wave: बिहार में अभी लोगों को गर्मी से राहत मिलते नहीं दिखाई दे रही है. राज्य में तापमान लगातार बढ़ता जा रहा है. इस बीच मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने अनुसार, 10 जून से 14 जून तक बिहार में भीषण गर्मी पड़ेगी. इस दौरान लोगों को काफी समस्या का सामना करना पड़ सकता है. मौसम विज्ञान केंद्र ने अलर्ट जारी करते हुए कहा कि इन दिनों के बीच दोपहर 12 बजे से 3 तक घर से बाहर न निकले.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लू और हिट वेव को लेकर अलर्ट को लेकर मौसम विभाग ने कहा कि पर्याप्त पानी पिएं, हल्के रंग के कपड़े पहने ढीला कपड़ा पहने, धूप में बाहर जाते समय चश्मा, छाता, टोपी का प्रयोग करें. मौसम विभाग के अनुसार, 15 जून के बाद मौसम सामान्य होने की प्रबल संभावना. राज्य के दक्षिण हिस्से के अधिकांश जिलों के अनेक जगहों पर लू और हीट वेव बने रहने की संभावना है. वहीं, उत्तरी भाग के कुछ जिलों के एक या दो स्थान पर हिट वेव की स्थिति बने रहने की प्रबल संभावना है.


बिहार राज्य के 21 जिलों का तापमान पहुंचा 41 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है. 9 जून, 2024 दिन रविवार को सबसे गर्म दिन बक्सर का रहा. वहां का तापमान 46 डिग्री सेल्सियस को पार कर चुका है. न्यूनतम तापमान में भी तीन से चार डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी देखने को मिली. बांका जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार, 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चलेगी. वैशाली, सीवान, सारण, सहरसा में येलो अलर्ट जारी किया गया है.


यह भी पढ़ें: Bihar Weather Update: अभी नहीं मिलेगी गर्मी से राहत, तापमान 46 के पार, जानें कब होगी बारिश


मौसम विभाग के अनुसार, पटना, गया नालंदा में हॉट नाइट की संभावना है. लोगों को सचेत रहने की जरूर है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले 48 घंटे तक तापमान में कोई विशेष परिवर्तन नहीं होगी. इसका सीधा सा मतलब हुआ कि अभी राज्य में बारिश की कोई संभावना नहीं दिखाई दे रही है.


रिपोर्ट: सनी