Patna: बिहार में लगातार मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. दक्षिण और पश्चिम मानसून के सक्रिय होने के बाद भी राज्य में पिछले कई दिनों में अच्छी बारिश देखने को नहीं मिली है. जिसके कारण लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विभाग के द्वारा मानसून को लेकर नया अपडेट जारी किया गया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल कुछ समय तक अच्छी बारिश की संभावना नहीं है. राज्य के लोगों को कुछ दिनों तक उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ेगा. हालांकि इस दौरान राज्य में कई इलाकों में बारिश की संभावना बनी हुई है. अच्छी बारिश न होने के कारण किसानों की चिंताएं बढ़ रही है, क्योंकि धान की खेती का बड़ा हिस्सा बारिश पर निर्भर करता है. यदि अच्छी बारिश नहीं हुई तो किसानों को फसलें बर्बाद होने का ड़र बना हुआ है. 


अच्छी बारिश के आसार नहीं 
मौसम विभाग के ताजा अपडेट के अनुसार लगभग 15 जुलाई तक अच्छी बारिश के आसार नहीं है. हालांकि राज्य  में कई इलाकों में हल्की फुल्की बारिश होने की संभावना बनी हुई है. हल्की बारिश से मौसम में उमस बढ़ने के पूरे आसार बने हुए है. वहीं बिहार में नॉर्मल तापमान से अधिक तापमान दर्ज किया जा रहा है. जिसके कारण गर्मी से लोगों का हाल बेहाल है. दक्षिण और पश्चिम मानसून ने सीमांचल के रास्ते से राज्य में एंट्री ली थी. मानसून के शुरूआत में राज्य में अच्छी बारिश दर्ज की गई थी. वहीं, कुछ वक्त बाद मानसून की रफ्तार में कमी देखी गई. जिसके कारण बिहार में अभी भी अच्छी बारिश नहीं हुई है. 


बारिश के बाद मौसम में नमी
राज्य की राजधानी में सोमवार की रात को बारिश देखी गई. जिसके बाद पटना और आसपास के इलाके के लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली है. हालांकि यह बारिश ज्यादा देर तक नहीं हुई. वहीं, पटना में तापमान में कोई गिरावट नहीं देखी गई है. पटना के तापमान में लगातार बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है. जिसके कारण बारिश के साथ लोगों को उमस का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि सोमवार रात बारिश के बाद मौसम में नमी बनी हुई है. 


बाढ़ और कटाव के कारण लोगों को हो रही परेशानी
वहीं, मानसून के शुरूआत में अच्छी बारिश दर्ज की गई थी. जिसके कुछ समय बाद मानसून कमजोर पड़ गया, तभी से राज्य में अचछी बारिश नहीं हुई है. वहीं, शुरूआत में राज्य के कई इलाकों में मूसलाधार बारिश के कारण बाढ़ की स्थिती पैदा हो गई थी. बाढ़ और कटाव के कारण बिहार के लोग बेहद परेशान हैं. खुद को सुरक्षित करने के लिए ऊंची जगहों पर शरण ले रहे हैं.


ये भी पढ़िये: BPSC Paper Leak: बीपीएससी पेपर लीक मामले में ईओयू की बड़ी कार्रवाई, हिरासत में लिया गया एक DSP