BPSC Exam: बीपीएससी 68वीं मेन एग्जाम के मॉडल पेपर हुए जारी, इतने खंड में होंगे सवाल, जानें क्या हुआ है बदलाव
BPSC 68th Main Exam: बीपीएससी 68वीं मुख्य परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए बड़ी खबर है. BPSC ने 68वीं मुख्य संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के लिए मॉडल प्रश्नपत्र जारी कर दिया है. BPSC ने ये मॉडल पेपर अपनी अधिकारिक वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर अपलोड कर दिए हैं.
Patna: BPSC 68th Main Exam: बीपीएससी 68वीं मुख्य परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए बड़ी खबर है. BPSC ने 68वीं मुख्य संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के लिए मॉडल प्रश्नपत्र जारी कर दिया है. BPSC ने ये मॉडल पेपर अपनी अधिकारिक वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर अपलोड कर दिए हैं. इस बात की जानकारी सचिव सह परीक्षा नियंत्रक रविभूषण ने दी है.
सचिव सह परीक्षा नियंत्रक रविभूषण ने दी जानकारी
इस बात की जानकारी देते हुए सचिव सह परीक्षा नियंत्रक रविभूषण ने बताया कि इस बार 68वीं मुख्य परीक्षा के पैटर्न में बदलाव हुआ है. ऐसे में अभ्यर्थी मॉडल प्रश्नपत्र जरुर डाउनलोड करें. इससे उन्हें नए पैटर्न के बारें में पता चलेगा.
900 मार्क का होगा मेन एग्जाम
इस बार मेन एग्जाम 900 अंकों का होगा. इस बार सामान्य अध्ययन पेपर एक व दो तथा निबंध के लिए 300-300 अंक निर्धारित किये गए है. इस बार एग्जाम में पहली बार निबंध शामिल किया गया है. इसके अलावा ऐच्छिक विषय में अब क्वालीफाइंग अंक हासिल करने होंगे. इसके अलावा ऐच्छिक विषय के सवाल वस्तुनिष्ठ होंगे.