बिहार सरकार करवा रही मंकीपॉक्स की जांच, जानिए आप में कहीं ये लक्षण तो नहीं
Monkeypox Test: बिहार में मंकीपॉक्स को लेकर सरकार ने परामर्श जारी किया है. पटना के जिलाधिकारी ने इसके लक्षण के बारे में पूरी जानकारी शेयर की है. उन्होंने बताया कि बुखार, त्वचा पर चकत्ते, सूजे हुए लिम्फ नोड, सिरदर्द, मांसपेशियों में दर्द, थकावट, गले में खरास, खांसी है तो यह इसके लक्षण है.
Monkeypox News: बिहार में एमपॉक्स (जिसे पहले मंकीपॉक्स के नाम से जाना जाता था) की निगरानी के लिए पहल करते हुए स्वास्थ्य विभाग ने पटना और गया हवाईअड्डों पर हेल्प डेस्क स्थापित करने का फैसला किया है, जहां 3 सितंबर, 2024 दिन मंगलवार से यात्रियों की जांच के लिए डॉक्टरों की तैनाती की जाएगी. इसके अलावा राज्य भर में तीन अस्पतालों की पहचान की गई है. चलिए जानतें है कि इसके लक्षण को नहीं के बारे में सबकुछ.