UP सरकार की कार्रवाई पर बोले Mukesh Sahani, `हम दबने वालों में से नहीं, लंबी चलेगी हमारी लड़ाई`
Bihar Samachar: बनारस में प्रशासन के द्वारा सख्ती किए जाने पर मुकेश सहनी ने कहा, `हम लोग संघर्ष करने वाले लोग हैं. हमारी लड़ाई लंबी है इसलिए इन सब चीजों से हम नहीं डरते हैं.`
Patna: बिहार सरकार के मंत्री मुकेश सहनी (Mukesh Sahani) ने बनारस रवाना होने से पहले योगी सरकार पर बड़ा हमला किया. उन्होंने कहा कि बनारस में फूलन देवी को कार्यक्रम का आयोजन करना था, लेकिन कार्यक्रम से पहले ही योगी सरकार ने अवरोध पैदा कर दिया है. मंत्री ने कहा कि ऐसी घटनाएं बीजेपी सरकार के 'सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास' के नारे पर सवाल खड़ा करती है.
वहीं, ज़ी मीडिया की मुहिम 'पाइरेट्स ऑफ बिहार' को लेकर मुकेश सहनी ने कहा, 'इसको लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने जो कहा है वह सच ही कहा है. बालू से ही बिहार के राजस्व का एक प्रमुख जरिया है और बिहार सरकार इसी के माध्यम से राज्य में विकास का काम करती है. इसलिए अवैध बालू उठाव के ऊपर कार्रवाई भी हो रही है और अधिकारियों को सजा भी दिया जा रहा है, फिर चाहे वह ट्रांसफर से हो या निलंबन हो.'
ये भी पढ़ें- Bihar: सबूत के आभाव में HC ने बदला लोवर कोर्ट का फैसला, रेप व हत्या के 3 आरोपी को किया बरी
बनारस में प्रशासन के द्वारा सख्ती किए जाने पर मुकेश सहनी ने कहा, 'हम लोग संघर्ष करने वाले लोग हैं. हमारी लड़ाई लंबी है इसलिए इन सब चीजों से हम नहीं डरते हैं. बिहार में हमारी सरकार बहूत ही मजबूती से काम कर रही है, उत्तर प्रदेश में भी हमारी सरकार बनेगी. हमें कोई भी दबाने की कोशिश करेगा तो हम दबने वालों में से नहीं हैं.'