Patna: पटना में वार्ड 56 स्थित रामकृष्ण नगर में भूगर्भ नाले की सफाई के दौरान दो मजदूरों की दम घुटने से मौत हो गई थी. अब इस मामले पर मानवाधिकार आयोग ने संज्ञान ले लिया है. पटना के ट्रांसपोर्ट नगर इलाके में एक भूमिगत नाले की सफाई के दौरान दो सफाईकर्मियों की मौत पर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने राज्य सरकार, पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) और पटना नगर निगम (पीएमसी) के आयुक्त को नोटिस जारी किया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अपने बयान में कही ये बात


एनएचआरसी ने बृहस्पतिवार को एक बयान में कहा कि कथित तौर पर सफाईकर्मियों को नाली की सफाई के लिए नियोक्ता कंपनी द्वारा कोई सुरक्षा उपकरण नहीं दिया गया था. एनएचआरसी ने कहा कि घटना से संबंधित मीडिया की खबर की सामग्री अगर सही है, तो यह पीड़ितों के जीवन के अधिकार के उल्लंघन का एक गंभीर मुद्दा है. 


 



एनएचआरसी ने कहा कि उसने मीडिया की एक खबर का स्वत: संज्ञान लिया है कि 11 अप्रैल को पटना के ट्रांसपोर्ट नगर इलाके में एक भूमिगत नाले की सफाई के दौरान दो श्रमिकों की दम घुटने से मौत हो गई थी. 


गौरतलब है कि जकारियापुर में11 अप्रैल को भूगर्भ नाले की सफाई के दौरान दो मजदूरों की दम घुटने से मौत गई थी.  मृतकों की पहचान सुल्तानगंज निवासी 30 वर्षीय मुन्ना रजक और नंदलाल छपरा के रहने वाले एक नाबालिग 14 वर्षीय रंजन रविदास के रूप में हुई थी. इस घटना के बाद मजदूरों में आक्रोश देखा गया था. मजदूरों ने आरोप लगाते हुए कहा था कि ठेकेदार नियमों का पालन नहीं करते हैं, जिस वजह से इस तरह की घटनाएं होती रहती है. मजदूरों ने आरोप लगाया था कि सुरक्षा संबंधी उपकरण ना होने की वजह से ये घटना हुई थी. 


(इनपुट भाषा के साथ)