नीतीश कुमार को कुछ पता नहीं रहता, सीएम के लिए ऐसा क्यों बोल गए सुशील मोदी
Bihar Politics: सुशील मोदी ने शुक्रवार को कहा कि `जेडीयू- आरजेडी (RJD) के नेताओं में जातीय-धार्मिक उन्माद भड़काने वाले बयान देने की होड़ लगी है.
पटनाः Bihar Politics: बिहार की राजनीति में लगातार बयानबाजियों का दौर जारी है. राजद और जदयू में तनातनी सी भी दिख रही है. इसके पहले राजद के नेता सुधाकर सिंह, शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर लगातार विवादित बयान दे रहे हैं. जदयू के नेता भी इसमें शामिल हैं. अब इस कड़ी में जदयू के एक और नेता का नाम जुड़ गया है. पूर्व उपमुख्यमंत्री और राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने इसे लेकर नीतीश सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि जेडीयू- आरजेडी (RJD) के नेताओं में जातीय-धार्मिक उन्माद भड़काने वाले बयान देने की होड़ लगी है.
जेडीयू एमएलसी गुलाम रसूल बलियावी ने दिया विवादित बयान
असल में, गुरुवार को जेडीयू (JDU) नेता गुलाम रसूल बलियावी (Ghulam Rasool Baliyavi) ने विवादित बयान दिया है. जेडीयू एमएलसी गुलाम रसूल बलियावी ने झारखंड के हजारीबाग में गुरुवार को कहा कि 'मेरे आका की इज्जत पर हाथ डालोगे तो अभी तो हम कर्बला मैदान में इकट्ठा हुए हैं, उनकी इज्जत के लिए हम शहरों को भी कर्बला बना देंगे.' उन्होंने यह बयान बीजेपी से निष्कासित नेता नुपुर शर्मा पर निशाना साधते हुए दिया था. इसे लेकर सुशील मोदी ने बिहार सरकार पर हमला बोला है.
सुशील मोदी ने साधा निशान
सुशील मोदी ने शुक्रवार को कहा कि 'जेडीयू- आरजेडी (RJD) के नेताओं में जातीय-धार्मिक उन्माद भड़काने वाले बयान देने की होड़ लगी है. पूरे देश को कर्बला की युद्ध भूमि बना देने की जेडीयू के गुलाम रसूल बलियावी की धमकी इसकी ताजा मिसाल है. नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को इस पर तुरंत संज्ञान लेना चाहिए.' उन्होंने यह भी जोड़ा कि 'आरजेडी कोटे के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर रामचरितमानस की निंदा कर जातीय विद्वेष फैला रहे हैं और सहकारिता मंत्री सुरेंद्र यादव भारतीय सेना के पराक्रम को चुनाव से जोड़ कर उसका अपमान कर रहे हैं.' दुर्भाग्यवश, ऐसे जहरीले बयान देने वालों पर नीतीश कुमार का न कोई नियंत्रण है और न उन्हें कुछ पता रहता है. वे एक कमजोर-बेचारे मुख्यमंत्री की तरह समय काट रहे हैं.'
सुशील मोदी यही नहीं रुके, उन्होंने कहा कि 'एक तरफ बलियावी देश को गृहयुद्ध में झोकने की धमकी दे रहे हैं और दूसरी तरफ उसी समुदाय से आने वाले आरजेडी के अब्दुल बारी सिद्दिकी को भारत में डर लग रहा है.' सुशील मोदी ने सीएम नीतीश तो कमजोर मुख्यमंत्री बताया है.