Patna Metro Countdown: पटनावासियों को बस 241 दिन का इंतजार, फिर सफर होगा धुआंधार
Patna Metro New Update: बिहार की राजधानी पटना में 241 दिन बाद मेट्रो का सफर शुरू हो जाएगा. इसके लिए काम बहुत तेजी से चल रहा है. पटना के डीएम ने सोमवार को इसको लेकर बैठक की.
Patna Metro: पटनावासियों को अब मेट्रों में सफर करने के लिए महज 241 दिनों का इंतजार करना पडे़गा. इसके बाद वह मेट्रो में शानदार सफर करेंगे. 15 अगस्त, 2025 को पटना में मेट्रो ट्रेन चालू करने का बिहार सरकार ने टारगेट रखा है. वहीं, इस बीच पटना के डीएम चंद्रशेखर सिंह ने 16 दिसंबर, 2024 दिन सोमवार को बताया कि मेट्रो रेल डिपो के निर्माण के लिए पटना के रानीपुर और पहाड़ी मौजा क्षेत्र में 82 प्लॉटों में कुल 75.945 एकड़ भूमि का अधिग्रहण किया गया है.
डीएम ने कहा कि 268 भूस्वामियों को 255.93 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है. प्रावधानों के अनुसार 124.72 करोड़ रुपये प्राधिकरण के पास जमा करा दिए गए हैं. उन्होंने जिला भू-अर्जन पदाधिकारी को शेष भूस्वामियों को मुआवजा भुगतान में तेजी लाने का निर्देश दिया.
चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि मीठापुर वायडक्ट स्टेशन के निर्माण में कोई समस्या नहीं है. अधिग्रहित भूमि पर बने ढांचे को इस वर्ष 29 जुलाई को हटा दिया गया था. पहाड़ी मौजा में नए आईएसबीटी मेट्रो स्टेशन के लिए भूमि मालिकों को 100 प्रतिशत भुगतान किया गया था. संबंधित विभाग को पहले ही कब्जा सौंप दिया गया था.
यह भी पढ़ें:Patna Metro: पटनावालों 245 दिन का इंतजार कर लीजिए फिर घंटों का सफर मिनटों में कीजिए!
बैठक में पटना मेट्रो के निर्माण से संबंधित कई मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई और आवश्यक निर्देश दिए गए. मेट्रो परियोजना के चल रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि पटना मेट्रो रेल के चल रहे सिविल कार्य की प्रगति कुल मिलाकर संतोषजनक है. बता दें कि दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) पटना मेट्रो रेल परियोजना के कार्यान्वयन पैकेज 3 के तहत छह भूमिगत मेट्रो स्टेशनों का निर्माण कर रहा है.
यह भी पढ़ें:Patna Metro Countdown: बस 247 दिन और फिर नहीं पड़ेंगे पटनावासी के पाव जमीं पर!
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!