पटना में नकली शराब की फैक्ट्री का मद्य निषेध विभाग ने किया खुलासा, 2600 लीटर स्प्रिट किया बरामद
बिहटा के रामनगर में जहरीली शराब बनाने के लिए स्प्रिट का इस्तेमाल किया जा रहा था. यहां के वाटर रिफिलिंग प्लांट में जहरीली शराब बनाने का सारा धंधा काफी दिनों से चल रहा था.
पटना : पटना के बिहटा में पानी फैक्ट्री के आड़ में चल रहा नकली शराब बनाने की फैक्ट्री का मद्य निषेध विभाग और पुलिस कार्रवाई की है. पुलिस ने बड़े पैमाने पर शराब बनाने के उपकरण, नकली रैपर के अलावा 2600 लीटर स्प्रिट को बरामद किया है. इस मामले में पुलिस ने दो शराब कारोबारी को भी गिरफ्तार किया है.
क्या है पूरा मालमा
बता दें कि बिहटा के रामनगर में जहरीली शराब बनाने के लिए स्प्रिट का इस्तेमाल किया जा रहा था. यहां के वाटर रिफिलिंग प्लांट में जहरीली शराब बनाने का सारा धंधा काफी दिनों से चल रहा था, लेकिन छपरा कांड के बाद गिद्धनुमा निगाहें रखने वाली पुलिस की आखिरकर जहरीली शराब बनाने वाली प्लांट को खोज ही लिया और जब छापेमारी किया तो यह बात खुलकर सामने आ गई कि यहां स्प्रिट की मदद से विदेशी शराब बनाए जा रहे थे. यहां भारी संख्या में बोतले बरामद की गई है. पुलिस ने मौके से 2640 लीटर स्प्रिट बरामद किया गया है जिससे शराब बनाए जाने का काम किया जा रहा था. इस स्प्रिट की थोड़ी सी मात्रा ज्यादा हो जाए तो लोगों की जान ले लेती है. यही जानलेवा खेल बिहटा थाना क्षेत्र के लगभग 1 किलोमीटर की दूरी पर रामनगर गांव के पास अनमोल पेट इंटरप्राइजेज नाम से वाटर प्लांट में चल रहा था.
गुप्त सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाई
दानापुर एएसपी अभिनव धीमान ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि जिले में नकली शराब बनाने का कार्य किया जा रहा है. लोगों की शिकायत पर छापेमारी की गई. पुलिस ने यहां से भारी मात्रा में स्प्रिट अवैध शराब बनाने वाली रैपर और बोतलें बरामद की है. फैक्ट्री में ड्रामों में भर-भर कर स्प्रिट रखा गया था और पानी की बोतलों में भी स्प्रिट रखा हुआ था. हालांकि जब पुलिस यहां छापेमारी की उससे पहले ही शराब बनाने वाले माफिया रफूचक्कर हो गए थे. पुलिस ने यहां से एक महिला और एक पुरुष को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. साथ ही उन्होंने कहा कि गुप्त सूचना के आधार पर रामनगर में जब छापेमारी की गई तो यहां अनमोल पेट इंटरप्राइजेज नाम से चलाए जा रहे वाटर रिफिलिंग प्लांट में स्प्रिट से शराब बनाते हुए मिनी फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया गया.यहां पर लगभग 2600 से ज्यादा लीटर स्प्रिट बरामद किए गए. 9 लीटर शराब भी बरामद किया गया.
पुलिस की छापेमारी से जिले में मचा हड़कंप
बता दें कि पुलिस की छापेमारी से रामनगर गांव में भी हड़कंप मच गया है. गांव के लोग भी इस बात से अचंभित थे कि वाटर रिपीलिंग प्लांट जिसे वह लोग समझ रहे थे उसमें काफी दिनों से शराब बन रहा था. पुलसि का कहना है कि इस मामले में संबंधित अन्य आरोपियों को भी जल्द से पकड़ लिया जाएगा.
इनपुट- इश्तियाक खान